दरभंगा (एम एच खान):_बिहार कुंग -फु-वुशू बिहार की टीम ने राष्ट्रीय चैम्पयनशिप प्रतियोगिता जो उत्तरप्रदेश के वाराणसी स्थित साऱनाथ में आयोजित हो रही है में भाग लेने हेतु आज पवन एक्सप्रेस से रवाना हुई है!यह प्रतियोगिता 6-8जनवरी 2025 तक होगी!
इसमें सतरह राज्यों की टीम हिस्सा लेगी, जिसमें तीन सौ से अधिक खिलाडी भाग लेंगे!!बिहार टीम के खिलारियों के अलावे कोच,मुकेश कुमार और रेफरी हरे कृष्ण भी भाग लेंगे।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को विदा करते हुए संस्था के अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार यादव ने कहा की चैम्पयनशिप प्रतियोगिता में जाने वाले खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण देकर भेजा जा रहा है। हमारे खिलाडी मुकाम हासिल करेंगे।डॉ यादव ने उनके बेहतरीन प्रदर्शन की शुभ कामना दिया।
Post Views: 17