बाल श्रम से विमुक्त बच्चों,उनके माता-पिता तथा बहुहित धारकों के साथ हुई बैठक

दरभंगा :-जिला दरभंगा अंतर्गत बाल कल्याण समिति (CWC) सभागार में समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान के द्वारा संचालित *लीडरशिप नेक्स्ट प्रोग्राम परियोजना* के तहत जिला स्तरीय शक्ति सर्वाइवर कलेक्टिव नेटवर्क के सदस्यों,परिवार और बहुहितधारक के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में श्रम अधीक्षक श्री दिनेश कुमार,उप निदेशक बाल संरक्षण इकाई भास्कर प्रियदर्शी एवं बच्चों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

बैठक का संचालन टीम लीडर आदित्य कुमार के द्वारा किया गया।नेटवर्क के अध्यक्ष दीपक कुमार और उपाध्यक्ष सचिन कुमार के द्वारा परियोजना से जुड़कर आगे बढ़ रहे उस पर अपनी बात रखा तथा बच्चों के अभिभावक भी अपनी बात रखी।

जिला बाल संरक्षण इकाई भास्कर प्रियदर्शी ने संस्था और बच्चों को को धन्यवाद दिया एवं बाल संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी,उन्होंने विभाग से मिलने वाली योजनाओं का भी जानकारी दिया।

सभी बाल श्रम से मुक्त बच्चों को पात्रता कार्ड बनाने को कहा गया।

श्रम अधीक्षक श्री दिनेश कुमार के द्वारा संस्था और सभी बच्चों को धन्यवाद दिया गया। सभी बच्चों को शिक्षा संबंधित,बाल मजदूरी पर विस्तार से जानकारी दिया गया।

उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे को बाल मजदूरी नही करना है, बच्चे और परिवार को लीडरशिप के बारे में जानकारी दिया गया कि लीडरशिप लेकर हो रहे बाल मजदूरी पर आवाज़ उठाना है।

उन्होंने कहा कि कही भी बाल मजदूरी करता है या करवाता है तो अब कांनूनी रूप से दुकानदार और परिवार दोनो पर करवाई की जाएगी।

बाल श्रम करवाने वाले पर हमारे विभाग से तुरंत कार्रवाई की जाती है।

उन्होंने कहा की ऐसे बच्चे मिले तो उनको समझाइए अगर नही मानता है तो विभाग या सम्पर्क व्यक्ति को सूचना दीजिये।

हम सभी को पंचायत में टास्क फोर्स का गठन कर के बाल मजदूरी को रोकना है और शिक्षा से जोड़ना है,हमारा लक्ष्य सभी बच्चे विद्यालय में हो।

कार्यक्रम को लीडरशिप कार्यकर्ता गोविंद यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

बैठक में श्रम संसाधन विभाग के कर्मी आदित्य गौरव,गोविन्द यादव,शबनम कुमारी,दयानंद कुमार,बैजू झा,आदित्य कुमार,पप्पू कुमार एवं पुनीत झा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *