बाल दिवस कार्यक्रम में बच्चों ने बिखेरा अनोखा रंग, रंग बिरंगे परिधानों से सजी झांकी में दिखी सतरंगी छटा बेहतरीन कार्यक्रमों का हुआ प्रदर्शन।

 

दरभंगा:__ राममानंद मिश्र बालिका उच्च विद्यालय परिसर में किलकारी बिहार बाल भवन दरभंगा द्वारा आयोजित बाल दिवस कार्यक्रम ” बाल उत्सव आनंद मेला”का उद्घाटन समारोह आयोजन किया गया ।किलकारी द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में 2000 से भी अधिक बच्चों की सहभागिता रही ।जिसमें अनेकों कार्यक्रम शामिल थे जैसे प्रभात फेरी में बच्चों ने रंग बिरंगे परिधानों में सज कर झांकी निकाली। तदोपरांत प्रथम सत्र में आस पास के निजी एवं सरकारी विद्यालय के बच्चों द्वारा मंचीय प्रस्तुतियां दी गई जिसमे लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, वेस्टर्न नृत्य, लोक संगीत शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत, शहनाई,वायलन,नाटक इत्यादि शामिल थे । कार्यक्रम के पश्चात सभी विद्यालय को स्मृति चिह्न एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया । इस बाल उत्सव आनंद मेला में बच्चों के लिए 10 प्रकार के फन गेम, फुड स्टॉल, प्रकाशन संबंधित स्टॉल, हस्तकला, पेंटींग, फोटोग्राफी तथा विलुप्त होती बाइसकोप जैसी संबंधित स्टॉल एवं स्ट्रीट फूड वेंडर को शामिल किया गया ।

दुसरे सत्र के कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आदरणीय समर बहादुर सिंह जिला शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित हुए। शहनाई की मंगल ध्वनि से दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया गया।तत्पश्चात बाल दिवस के अवसर पर चाचा नेहरू जी की तस्वीर पर मालार्पण कर किलकारी दरभंगा के ब्रोशर का लोकार्पण किया गया ।मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आरंभ में किलकारी के छोटे-छोटे बच्चों ने सभी अतिथियों को तिलक लगाकर उनका स्वागत फिर प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक रवि भूषण कुमार ने स्वागत संबोधन में सभी अतिथियों, अभिभावकों, बच्चों और किलकारी के शुभचिंतकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि आपका सहयोग हमेशा किलकारी को मिलता रहता है और यही हमारी उपलब्धि है।साथ ही उन्होंने कहा आपका सहयोग सदैव यूं ही मिलता रहे ताकि हम इसी तरह बच्चो के विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहे ।उसके बाद सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी निधि कुमारी, कमिश्नरी रिसोर्स पर्सन पल्लवी अग्रवाल,सहायक लेखा पदाधिकारी शशी रंजन जी ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ, मिथिला चित्रकला प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

आगे नृत्य विधा के बच्चों ने जयतु भारतम पर मोहक नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों और बच्चों को झूमने पर मजबूर कर दिया। फिर मुख्य के रूप में मशहूर कॉमेडियन राज सोनी भैया ने बच्चो को पपेट की दुनिया में ले गए और हैरतअंगेज कारनामे से उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।कार्यक्रम का मंच संचालन श्रुति एवम सूरज ने किया और अपने संवाद से दर्शकों को खूब हंसाया। इसी क्रम में किलकारी के सर्वश्रेष्ठ कर्मी एवं प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया।धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी निधि कुमारी ने किया ।मौके पर किलकारी के तमाम प्रशिक्षक राधा कुमारी, रेशमी कुमारी,नीरज चौधरी, गौरव कुमार ठाकुर ,अचल जी,अंजली भारती,नीलम मिश्रा,राम उदगार पासवान,पवन कुमार,अमित कुमार,आर्यन कुमार,रवि कुमार , रिया कुमारी,नेहा कुमारी कार्यालय कर्मी वीरेंद्र इत्यादि समेत भारी संख्या में बच्चें, अभिभावक और शहरवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *