बेतिया (ब्यूरो रिर्पोट) : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर नौतन विधानसभा के बैरिया प्रखंड के अंतर्गत बलुआ रामपुरवा गांव में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करके भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक यादव व स्थानीय निवासी सह भाजपा के संगठन विस्तारक राजन पासवान ने संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के संयोजक सह सुगौली विधानसभा के विस्तारक राजन पासवान ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का भारतीय संविधान,आधुनिक भारत के निर्माण,समता मूलक समाज के निर्माण में अमूल्य योगदान रहा है।वे समाज के सभी जाति,धर्म,वर्गों,महिलाओं और कर्मचारियों के अधिकार व कर्तव्य के लिए उनका बहुमूल्य योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। आज भारतीय जनता पार्टी डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जी के आदर्शों पर काम कर रही है।पीएम मोदी के तहत गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाया जा रहा है।
युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि बाबा साहब संविधान के चीफ आर्किटेक्ट रहे।उन्होंने भारत के संविधान में सामाजिक न्याय,आर्थिक न्याय और प्रजातंत्र किस तरह से मजबूत हो सकता है, इसकी न्यू उन्होंने संविधान के माध्यम से रखी थी।आज भारत प्रगति से आगे बढ़ा है इसमें उनका बहुत बड़ा योगदान है।इन्होंने सारे समाज को एकत्र करके एक सूत्र में आगे बढ़ाने का काम किया।
उन्होंने युवाओं को संकल्प दिलाया कि बाबा साहब के द्वारा बताए हुए रास्ते पर हम सभी को चलना होगा यह हम सब लोगों की जिम्मेदारी है और भाजपा उनकी नीतियों पर चलते हुए आगे बढ़ रही है।मौके पर सुनील राम,नरेश राम,रमेश राम,जितेंद्र राम,कृष्णा राम,बिपिन कुमार,सुधीर यादव,मोहित पासवान,जितेंद्र कुमार सहित दर्जनों युवा उपस्थित रहे।