लनामिवि/ दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : आज दिनांक 14 अप्रैल 2024 राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की 133 वी जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के सामने बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माननीय कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी द्वारा माल्यार्पण किया गया।
माल्यार्पण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। जिसमें महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणासी के राजनीति विज्ञान विभाग के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष प्रो. सतीश राय, सम्मानित कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित, मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार बच्चन, फाइन एंड आर्ट्स के संकायाध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारायण, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. प्रभाष चंद्र मिश्रा, एम. आर. एम. महाविद्यालय, दरभंगा के प्रधानाचार्य डॉ. श्याम चंद्र गुप्ता, छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार यादव, उप कुलसचिव प्रथम डॉ. कामेश्वर पासवान, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम कार्यक्रम समन्वयक डॉ. विनोद बैठा,
राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आनंद प्रकाश गुप्ता, विकास सह जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. विकाश कुमार, प्राधिकार के उप-प्रभारी डॉ. अमिताभ कुमार, उप खेल पदाधिकारी डॉ. अमृत कुमार झा, डॉ. निर्मल कुमार, कुलपति कार्यालय के सहायक श्री सुरेंद्र पासवान, अमित कुमार झा, राष्ट्रीय सेवा योजना, कार्यालय सहायक आदि समेत अनेक पदाधिकारी एवं विभागाध्यक्ष शामिल हुए।