बेतिया (ब्रजभुषण कुमार) : आज अक्षत निमंत्रण का आखिरी दिन है । अतः ज्यादा से ज्यादा परिवारों तक निमंत्रण पहुँचाना हमारा लक्ष्य : रमण गुप्ता
“श्रीराम जन्मभूमि मंदिर,अयोध्या धाम”
“प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम”
समस्त रामभक्तों को सादर जय श्रीराम,
हमारे अनगिनत पूर्वजों के बलिदान रूपी सतत संघर्ष एवं 500 वर्षों की प्रतीक्षा के पश्चात *प्रभु श्रीराम* अपने जन्मस्थान पर दिव्य एवं भव्य मंदिर में विराज रहे हैं, इस दिव्य दिन अपने क्रियाकलाप एवं अपने गाँव/बस्ती में अपनी भूमिका •••
★ घर के द्वार को सजाएँ !
★ रंगोली बनाएँ !
★ घर पर हवन-पूजन करें !
★ भारतीय वेश (कपड़े) पहनकर मंदिर जाएँ !
★ मंदिर पर साफ-सफाई कर हवन, पूजन एवं श्रीराम कीर्तन करें !
★ घर में मिठाई बनाएँ !
★ घर के शिखर पर धर्म-ध्वजा लगाएँ !
★ “प्राण प्रतिष्ठा” कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सम्पूर्ण परिवार के साथ सामूहिक बैठकर देखें !
★ रात्रि में दीपोत्सव (दीपावली) मनाएँ !
★ घर के मंदिर व निकटतम मंदिर में घी के दिए जलाएँ !