कैमरामैन का वीडियो कैमरा डिस्चार्ज होने से विवाद हुआ प्रारंभ
,बहस के बाद मुंह में गोली मार कर सुशील कुमार सहनी को मौत के घाट उतार दिया
दरभंगा/बिहार (ब्यूरो रिपोर्ट) :_ जोरजा पंचायत के मखनाहा गांव का निवासी सुशील कुमार सहनी पैसे से एक वीडियोग्राफर था , शादी, विवाह और बर्थडे इत्यादि में वीडियोग्राफी का कार्य करता था ! वह अपने गांव के ही सुरेश कुमार सहनी के बेटा राकेश सहनी की बेटी के बर्थडे पर वीडियो ग्राफी करने गया जहां वीडियोग्राफी करने के उपरांत वीडियो कैमरा डिस्चार्ज होने पर बंद हो गया जिसको लेकर के विवाद उत्पन्न हुआ! पुनः जब वीडियो कैमरा चार्ज कर सुशील कुमार सहनी पुनः वीडियोग्राफी करने पहुंचा तो मृतक के भाई के अनुसार राकेश सहनी और राकेश साहनी के अन्य मित्र के साथ सुशील कुमार सहनी की बहस हुई जीसके बाद राकेश कुमार सहनी पिस्तौल निकालकर सुशील कुमार सहनी के मुंह में रखकर फायर कर दिया और गोली लगते ही मृतक सुशील कुमार सहनी जमीन पर गिर गया और उनकी मृत्यु हो गई ! इसके बाद पुलिस हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच लाया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है!