बढ़ते अपराध पर रोक लगाने व नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तार करने के सवाल पर इंसाफ मंच ने दिया धरना

 

दरभंगा पुलिस दलित कमजोर पीड़ितों के मुकदमों में संवेदनशील बनें – नेयाज अहमद, 

 

 

दरभंगा( ब्यूरो रिपोर्ट) :_सदर थाना में दर्ज विभिन्न मामलों में पुलिस की उदासीनता व नामजदों को सरंक्षण देने के खिलाफ व गिरफ्तार करने के सवाल पर इंसाफ मंच के सदर प्रखंड कमिटी के बैनर तले वरीय पुलिस अधीक्षक के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धरना का नेतृत्व इंसाफ मंच के जिला सचिव मकसूद आलम पप्पू खां, ब्रह्मदेव यादव, त्रिवेणी यादव, संतोष चौपाल आदि ने किया. धरना को सम्बोधित करते हुए इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि दरभंगा में अपराध बढ़ रहा हैं और पुलिस अपराधी गठजोड़ से आम नागरिक परेशान हैं. दरभंगा सदर प्रखंड के धोई में ब्रह्मदेव यादव के घर में घुसकर लूटपाट किया गया और दबंगों ने मारपीट किया मुकदमा हुआ लेकिन सदर थाना अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बदले पीड़ितों को ही धमकी दे रही हैं. इंसाफ मंच इसको बर्दाश्त नहीं करेगा. भाकपा (माले ) जिला स्थाई कमिटी सदस्य अशोक पासवान ने धरना को सम्बोधित करते हुए कहा कि दरभंगा में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया हैं, जनप्रतिनिधि नेता रीता सिंह के घर में दिन दहाड़े घुस कर जानलेवा हमला हो जाता हैं, कहीं राह चलते आदमी पर गोली चल जा रही हैं, हत्या हो रहा हैं, पुलिस मुक दर्शक बनी रह जा रही हैं. सभा को सम्बोधित करते हुए इंसाफ मंच के जिला सचिव मकसूद आलम पप्पू खां ने कहा कि इंसाफ मंच के जरिये उठाये गए थाने में दर्ज विभिन्न कांडो के अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा.दिलिप यादव पबन यादव राम सनेही यादव निर्मला यादव लाल बाबू पासवान जीतेन्दर पास रंजन सिंह त्रिर्वेनी यादव सहित कई लोग मैजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *