




केवटी, दरभंगा (कन्हैया गुप्ता) : दरभंगा जिले के केवटी प्रखंड अंतर्गत नयागाँव निवासी लक्ष्मी सदाय के 08 वर्षीय नाती अंजित कुमार सदाय की बज्रपात से मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही केवटी के भाजपा विधायक डॉ० मुरारी मोहन झा उनके घर पहुंच कर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना बहुत हीं हृदय विदारक है। मैं इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं। इस दौरान उन्हें आर्थिक सहायता करते हुए हरसंभव मदत करने की बात कही।
उन्होंने तुरंत अंचलाधिकारी को दूरभाष के माध्यम से आदेशित किया कि राज्य सरकार के द्वारा आपदा विभाग से मिलने वाली राशि उन्हें तुरंत प्रदान करें।

मौके पर केवटी पूर्वी मंडल अध्यक्ष विनोदानंद झा, करुणानंद मिश्र, सतीश कुमार, पप्पू पासवान, अंकित झा, आमोद यादव, विक्रम यादव, ललित सदाय, मुनींद्र सदाय, रामप्रसाद सदाय, साजन मिश्रा एवं रामविलास सदाय आदि मौजूद थे।


