




बेतिया, पश्चिमी चंपारण (ब्रजभूषण कुमार) : कम बजट में बेहतर होगा नवजात शिशुओं का इलाज, उक्त बातें मदन मोहन तिवारी, पूर्व विधायक सह भावी सांसद प्रत्याशी पश्चिमी चंपारण ने नया टोला इंदिरा चौक पर बच्चा हॉस्पिटल के उद्घाटन व फीता काटने दौरान मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। वही सनी खान व्यवस्थापक ने कहा कि अक्सर देखा जा रहा था कि नवजात शिशुओं को बेहतर इलाज के लिए बेतिया से बाहर भेजा जाता रहा है अब उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा यहां नवजात शिशु का बेहतर आधुनिकीकरण चिकित्सा पद्धति से इस अस्पताल में इलाज किया जाएगा।
आगे उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर, फोटोथेरेपी, रेडीऐन्ट वार्मर, कम्प्यूटी कृत मॉनिटर, नेबुलाइजेशन, इंफ्यूजन पंप एवं समस्त टीकाकरण की सुविधा है। इस मौके पर डॉ कमरुज्जमा, डॉ इमदाद आलम, डॉ सुशील कुमार,डॉ अभिषेक कुमार, डॉ खुसरो, डॉ शहनवाज, सादिक खान, फूल बाबू,आरजू शेख, गुलफाम, आदि मौजूद रहे।


