दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):_आर जी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर से विभत्स बलात्कार एवं नृशंस हत्या से देश भर के चिकित्सा समुदाय के साथ दरभंगा के समस्त चिकित्सक दुखी एवं क्षुब्ध हैं। 13 अगस्त को अभूतपूर्व कैंडल मार्च के द्वारा आर जी कर और देश भर के रेजिडेंट डॉक्टर छात्रों के साथ इन्होंने अपनी एकजुटता दिखाई और शोक व्यक्त किया। दिनांक 14/15 अगस्त की रात्रि जिस तरह से दंगाइयों ने आर जी कर के छात्रों के ऊपर आक्रमण किया एवं वहां तोड़फोड़ मचाई उससे पूरे देश के चिकित्सक और भी उद्वेलित हो गये हैं। सेंट्रल आइ एम ए के आह्वान पर देश भर के चिकित्सकों के साथ दरभंगा के भी सभी चिकित्सक एवं दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में कार्यरत सभी चिकित्सक 17.08.2024 शनिवार प्रात 6:00 बजे से 18.08.2024 रविवार प्रातः 6:00 बजे तक गैरआकस्मिक कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। हमारा मानना है कि यह अपराध घृणित मानसिकता वाले व्यक्तियों के एक समूह द्वारा किया गया है।
हम माँग करते है कि
1. आपराधिक समूह की पहचान कर ऐसी कड़ी सजा दी जाय जो एक मिशाल बने ताकि ऐसे अपराधों पर रोक लग सके।
2. ड्यूटी के दौरान जान गवाने वाले चिकित्सकों को शहीद का दर्जा दिया जाय।
3. मेडिकल प्रोटेक्सन ऐक्ट को अविलंब लागू किया जाय।
4. परिसर में समुचित सी०सी०टी०वी कैमरो और इमरजेंसी के नजदीक पुलिस पीकेट की व्यवस्था की जाय।
5. दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परिसर को अतिक्रमणकारीयों से मुक्त करा तथा सार्वजनिक रास्तों को बंद कर चहारदिवारी से घेर सुरक्षित किया जाय। 6. परिसर की सुरक्षा में लगे कर्मियों की गुणवता की जांच कर सक्ष्म कर्मियों को लगाया जाय।
डॉ हरी दामोदर सिंह अध्यक्ष एवं डॉ अमिताभ सिन्हा सचिव आइ एम ए० दरभंगा