




दरभंगा, 02 मई 2025 :-अपर समाहर्ता राजस्व श्री नीरज कुमार दास,,उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद के, सिद्धार्थ जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों के फार्मर रजिस्ट्री को लेकर जागरूकता रैली को संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किये
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया गया कि बिहार राज्य में किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में फार्मर रजिस्ट्री की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि यह जागरूकता रैली जिले के सभी प्रखंडों में किसान को जागरूक करेंगे।

इस प्रणाली के तहत प्रत्येक किसान का एक विशिष्ट किसान आई०डी० (फार्मर आई०डी०) बनाया जायेगा।

इसका उदेश्य किसान की पहचान एवं उनकी जानकारी को सुरक्षित रखना हैं।
गौरतलब है कि दरभंगा जिला में कुल 1339 राजस्व ग्राम है। सभी राजस्व ग्राम में कैम्प के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री का आयोजन कराया जाना है।
फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को निम्नलिखित सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सकता है।
कृषि उत्पादों का सुविधाजनक वितरण,राज्य की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ।,किसानों को कृषि ऋण (के०सी०सी०) का त्वरित वितरण।किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करने की विधि :-ग्राम स्तरीय कैम्प में अपने किसान सलाहकार / कृषि समन्वयक एवं हल्का कर्मचारी के माध्यम से।
फार्मर रजिस्ट्री हेतु आवश्यक दस्तावेज:-किसान का आधार कार्ड,आधार से लिंक मोबाईल नम्बर,जमीन का दस्तावेज,किसानों की उपस्थिति (स्वंय) अनिवार्य है।
जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया के पीएम किसान के लाभुकों को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है,ताकि किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिल सके।

