फन वर्ल्ड डिज्नीलैंड मेला का फीता काट कर विधायक मुरारी मोहन झा ने किया उद्घाटन, आज से ही ले सकते हैं डिज्नीलैंड मेला का मजा कर्पूरी चौक पर

दरभंगा के कपूरी चौकी स्थित मेडिकल ग्राउंड में फन वर्ल्ड डिज्नीलैंड मेला का भव्य उद्घाटन केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा ने फीता काटकर किया तो वही मुरारी मोहन झा ने मेला मे लगे हुए झूला और अन्य सामग्री का जायजा लिए ! दुबई सिटी और लंदन ब्रिज के साथ-साथ वैष्णो देवी का दर्शन भी करने का मौका मिलेगा फन वर्ल्ड डिज्नीलैंड मेला में! आपको बता दें कि दुबई सिटी और लंदन ब्रिज का स्वरूप के साथ-साथ वैष्णो देवी का भी स्वरूप दिया गया है! पूरी तरह से पार्किंग की व्यवस्था और परिवार के लिए सुरक्षा की उत्तम व्यवस्था की गई है और साथ ही साथ 3 साल से कम उम्र के बच्चे की एंट्री निशुल्क है तो वहीं 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग की भी एंट्री निशुल्क होगी! लगभग आठ प्रकार की झूला का प्रबंध किया गया है! मेला के आयोजक प्रदीप मिश्रा और सुनील कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए उपरोक्त बातें कहीं!

 

 

फन वर्ल्ड डिज्नीलैंड मेला का फीता काट कर विधायक मुरारी मोहन झा ने किया उद्घाटन, आज से ही ले सकते हैं डिज्नीलैंड मेला का मजा कर्पूरी चौक पर

दरभंगा के कपूरी चौकी स्थित मेडिकल ग्राउंड में फन वर्ल्ड डिज्नीलैंड मेला का भव्य उद्घाटन केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा ने फीता काटकर किया तो वही मुरारी मोहन झा ने मेला मे लगे हुए झूला और अन्य सामग्री का जायजा लिए ! दुबई सिटी और लंदन ब्रिज के साथ-साथ वैष्णो देवी का दर्शन भी करने का मौका मिलेगा फन वर्ल्ड डिज्नीलैंड मेला में! आपको बता दें कि दुबई सिटी और लंदन ब्रिज का स्वरूप के साथ-साथ वैष्णो देवी का भी स्वरूप दिया गया है! पूरी तरह से पार्किंग की व्यवस्था और परिवार के लिए सुरक्षा की उत्तम व्यवस्था की गई है और साथ ही साथ 3 साल से कम उम्र के बच्चे की एंट्री निशुल्क है तो वहीं 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग की भी एंट्री निशुल्क होगी! लगभग आठ प्रकार की झूला का प्रबंध किया गया है! मेला के आयोजक प्रदीप मिश्रा और सुनील कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए उपरोक्त बातें कहीं! आम दिनों में मेला का समय 3 बजे शाम से 10:30 बजे रात्रि तक रहेगा! वहीं दुर्गा पूजा के समय मेला का समय रात के 12 तक होगा और दुर्गा पूजा और अन्य पर्व के शुभ अवसर पर और बहुत सारे सामाजिक कार्यक्रम का मेला में आयोजन किया जाएगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *