




दरभंगा:_प्लस टू जेएम उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को श्रीराम विनय शाही एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा प्रदत विज्ञान केंद्र भवन एवं हॉस्टल के निर्माण के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उद्घाटन सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर आगत अतिथियों एवं बीईओ जाले प्रमोद कुमार ठाकुर,भाजपाई धीरेंद्र कुमार,वीणा कुमारी मिश्रा,अजित कुमार, अशेश्वर प्रसाद आजाद आदि का स्वागत मिथिला के परंपरानुसार पाग चादर से किया गया। अध्यक्षता कमतौल अहियारी नप के मुख्य पार्षद रंजित कुमार प्रसाद एवं संचालन विद्यालय के प्रभारी प्रदीप कुमार झा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि जेएम उच्च विद्यालय एवं राम श्रृंगारी कन्या उच्च विद्यालय कमतौल के विकास के लिए हमारी सरकार के साथ पूर्व ऊर्जा सचिव आरवी शाही का योगदान काफी सराहनीय है। श्री शाही का प्रयास इस विद्यालय के उत्थान के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगा। मंत्री ने कहा कि इस विद्यालय के उत्थान के लिए हमने एक करोड़ तीस लाख रुपए की लागत से बनने वाली विद्यालय भवन, केंद्र सरकार से मांग कर लाए है। उन्होंने कहा कि नगर विकास के लिए महिलाओं के लिए पिंक शौचालय एवं आने जाने के लिए पिंक बस सुविधा भी उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जाले में बीते में 330 किलोमीटर सड़क निर्माण कराने का काम किया है। इसमें 34 करोड़ रुपए की लागत से 9.50 किलोमीटर सड़क ,कमतौल थाना से अहल्यास्थान होते हुए नरौछ धाम तक लंबी सड़क बनने का काम किया हु। उन्होंने जल्द से जल्द कमतौल में यूटिलिटी भवन का निर्माण कराने का आश्वासन दिया। भारत सरकार के पूर्व ऊर्जा सचिव राम विनय शाही ने कहा कि इस विद्यालय का उत्थान ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसके विकास के लिए हमने विद्यालय परिसर में लगभग एक करोड़ पच्चास लाख रुपए की लागत से एक विज्ञान भवन एवं एक हॉस्टल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया हूं। आगामी 2026 में हर हाल में विद्यालय में आयोजित शताब्दी वर्ष समारोह तक पूरा करा लिया जायेगा। इसके निर्माण हो जाने से आसपास के दर्जनों गांवों के गरीब वर्गों के मेधावी छात्र छात्राओं को अब मेडिकल एवं इंजियरिंग की तैयारी के लिए बाहर नहीं जाना होगा। अब इसकी तैयारी विज्ञान भवन में निःशुल्क तैयारी कराया जायेगा। दूरदराज में रहने वाले मेधावी छात्रों के लिए निःशुल्क हॉस्टल भी मुहैया कराया जायेगा। हमारा प्रयास रहेगा कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मेडिकल एवं इंजियरिंग की परीक्षा में इस विद्यालय के छात्र छात्रा अधिक से अधिक सफल रहे।

