प्रेमिका के माता-पिता और चार विधि विरुद्ध बालक ने की थी आसिफ की हत्या
बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार(ब्रजभूषण कुमार) :_सिरिसिया थाना अन्तर्गत जिनवलिया स्थित सड़क के किनारे हत्या कर शव को फेंक देने एवं पहचान न होने के लिये लाश को पेट्रोल से जलाने के मामले का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन
30 सितंबर को ग्राम-जिनवलिया में स्थित छरी प्लांट के पीछे ग्राम-गरभुआ बाबुटोला की ओर जाने वाली पक्की सड़क पर एक अज्ञात लड़का जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष था तथा उसका शरीर आधा जला हुआ था जिसका गला दबाकर हत्या कर दिया गया था तथा साक्ष्य को छुपाने के नियत से उसके शरीर को जला दिया गया था। इस संर्दभ में स्थानीय चौकीदार 3/10 राजकुमार यादव के लिखित आवेदन के आधार पर सिरिसिया थाना कांड सं0-80/24 दिनांक-01.10.2024 धारा-103(1)/238(1) बी0एन0एस0-2023 के अन्तर्गत अज्ञात अपराधकर्मी के विरूद्ध कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
अनुसंधान के क्रम में दिनांक-29.11.2024 को थानाध्यक्ष सिरिसिया को सूचना मिला कि उक्त कांड के मृतक के माता-पिता के द्वारा दो संदिग्ध विधि-विरूद्ध को पकड़ कर रखा गया है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये उक्त पकड़े गये दोनो को थाना लाकर पुछताछ किया गया पुछताछ के उपरांत कांड में प्रमुख अभियुक्त को चिन्हित किया गया एवं पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देशानुसार एस0आई0टी0 टीम का गठित कर प्रमुख अभियुक्त को छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। पकड़ाये तीनो से पुछताछ करने पर तीनो के द्वारा अपना-अपना अपराध को स्वीकार करते हुये बताया गया कि मृतक आसिफ का रवि गुप्ता की बेटी से प्रेम-प्रसंग था एवं विधि-विरूद्ध किशोर की प्रेमिका के साथ भी उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस दौरान जब रवि गुप्ता विधि-विरूद्ध किशोर से सम्पर्क कर आसिफ को हत्या करने हेतु सुपारी दिया जिसके बाद अभियुक्तगण के द्वारा दिनांक-29.09.2024 को षड्यंत्र के तहत प्लान बनाकर तीनो मिलकर मृतक को बेतिया बस स्टैण्ड स्थित विधि-विरूद्ध किशोर के गर्लफ्रेन्ड के कमरा में (जो अकेली रहती थी) बुलाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दिया गया एवं शव को छुपाने के नियत से ग्राम-जिनवलिया में छरी प्लांट के पीछे फेक दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त रवि गुप्ता पे0-चाँदमल गुप्ता सा0-ब्रह्रम स्थान संतघाट थाना-नगर जिला-प0चम्पारण,बेतिया एवं 04 विधि-विरूद्ध किशोर
बरामदगीः- 1. मृतक का मोटरसाईकिल
एक मोबाईल जिसमें घटना से संबंधित विडियों बनाया गया
विधि-विरूद्ध बालक (मुख्य आरोपी) का घटनास्थल से उजला रंग का चप्पल
छापामारी दलः- विवेक दीप, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 बेतिया, पु0नि0 मनोज कुमार पु0नि0 सह थानाध्यक्ष नगर थाना।
पु0नि0 प्रमोद कुमार पासवान, अपर थानाध्यक्ष नगर थाना,पु0नि0 ज्वाला कुमार सिंह, तकनीकी शाखा, बेतिया।
पु0नि0 रमेश शर्मा, सदर अंचल, बेतिया।,
, पु0अ0नि0 मदन कुमार माँझी, थानाध्यक्ष सिरिसिया थाना।पु0अन0नि0 देवेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष,कुमारबाग ,पु0अ0नि0 खुशबु कुमारी, सिरिसिया ,पु0अ0नि0 विकाश कुमार, पु0अ0नि0 रवि कुमार,पु0अ0नि0 मनीष कुमार बंशल, नगर थाना।
,रिजर्व गार्ड, सिरिसिया थाना।