प्रेक्षक महोदय एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी दरभंगा की अध्यक्षता में मतदान अधिकारियों का हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) :  लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को पारदर्शी, स्वतंत्र, भयमुक्त ,निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण वातावरण में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए 06-मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए समान्य प्रेक्षक श्रीमती कनिका वाली ,एम .और जिला निर्वाचन अधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री राजीव कुमार झा के द्वारा दो विधानसभा क्षेत्रवार मतदान अधिकारियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।

06-मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 86-केवटी तथा 87-जाले विधानसभा के पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारीयों तथा माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय नियुक्ति पत्र का द्वितीय रेंडमाइजेशन एनआईसी दरभंगा में किया गया।

इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत जाले विधानसभा ,329 एवं केवटी विधानसभा में 305 कुल 634 मतदान केंद्र हैं ।
आज द्वितीय रेंडमाइजेशन के समय अपर समाहर्ता आपदा,उप निदेशक सूचना एवं जन संपर्क,सहायक निर्वाचन अधिकारी,उप निर्वाचन अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *