प्रस्तावित मतगणना केन्द्र का जिला निर्वाचन पदाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रुप से कियें निरीक्षण

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) :-  भारत निर्वाचन आयोग को लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के लिए मतगणना केन्द्र स्थल का का संयुक्त रूप से निरीक्षण आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा प्रस्तावित मतगणना केन्द्र, बाजार समिति, शिवधारा का निरीक्षण कियें।

निरीक्षण के क्रम में बाजार समिति में 04 विधानसभा क्षेत्रों का डिस्पैच सेन्टर और 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतगणना केन्द्र बनाया गया है।

भ्रमण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता (भवन निर्माण) को 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत सभी विधान सभा के लिए स्ट्रॉग रूम की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

 

उन्होंने पार्किंग की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, हेल्पलाइन डेस्क बोर्ड की व्यवस्था के लिए स्थल चिन्हित करते हुए प्रतिवेदन देना का निर्देश भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया।

तत्पश्चात उन्होंने मखाना अनुसंधान केन्द्र, दिल्ली मोड़ का निरीक्षण किया, जहाँ मखाना अनुसंधान केन्द्र में 81-अलीनगर एवं 82-दरभंगा ग्रामीण के लिए डिस्पैच सेन्टर बनाया जाना है।

इससे पूर्व उन्होंने आई.टी.आई, रामनगर का निरीक्षण किया, यहाँ 84-हायाघाट के लिए डिस्पैच सेन्टर बनाया जाएगा।

इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बिरौल का भी निरीक्षण किया गया।

उन्होंने बिरौल अनुमण्डल के जनता कोशी महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया, जहाँ 78-कुशेश्वरस्थान का डिस्पैच सेन्टर बनाया जाएगा।

उक्त अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, अपर समाहर्त्ता (विधि-व्यवस्था) राकेश रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *