प्रशांत किशोर से डबल इंजन की सरकार घबरा गई है :  शहीद अतहर

 

दरभंगा (आई ए खान):- शांतिपूर्ण आमरण अनशन पर पुलिसिया कार्रवाई अन्यायपूर्ण है, इसका नुकसान नीतीश कुमार को इसी वर्ष 2025 में विधानसभा चुनाव में अवश्य भुगतना पड़ेगा! नितिश कुमार की डबल इंजन सरकार सूत्रधार प्रशांत किशोर से घबरा गई है! यह बातें अधिवक्ता शाहीद अतहर संस्थापक सदस्य सह बिहार प्रदेश अभियान समिति ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि निश्चित रूप से यह डबल इंजन की सरकार शिक्षा एवं छात्र विरोधी है! छात्र अपनी मांग को लेकर अनशन पर बैठे थे तो नीतीश कुमार सरकार को लाठी चलाने, जबरन प्रशांत किशोर जी को उठाने का अधिकार किसने दे दिया? गांधी मैदान में धारण प्रदर्शन करना संविधान के अंतर्गत क्या गलत है? बीपीएससी की परीक्षा को रद्द करके सरकार को अविलंब परीक्षा लेनी चाहिए नहीं तो बिहार का चक्का चक्का जाम किया जाएगा एवं बहुत बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा!

वहीं शमशाद नूर सदस्य बिहार प्रदेश अभियान समिति जन सुराज पार्टी ने कहा कि अविलंब बिना शर्त प्रशांत किशोर जी को रिहा किया जाए वरना जन सुराजी के सैलाब को रोकना बिहार सरकार के काबू में नहीं होगी! बिहार बंद, रेल का चक्का जाम कर आंदोलन किया जाएगा! बिहार प्रदेश कार्यवाहक समिति सदस्य शमशाद नाजमी ने कहा कि अपने ही देश के में न्याय के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करना अगर गलत है तो हम लोग इस निकम्मी डबल इंजन की सरकार को यह बता देना चाहते हैं कि एक बार नहीं सैकड़ो बार शांतिपूर्ण तरह से धरना प्रदर्शन बिहार के कोने-कोने में करेंगे एवं जेल भरो अभियान चलाएंगे! यह भी जान लिया जाए की जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर जी अकेले नहीं है सभी जन सुराजी प्रशांत जी के आह्वान पर कुछ भी करने को तैयार है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *