प्रधानमन्त्री के आगमन से पूर्व जिला प्रशासन शहर ने कई होटल्स और रेस्टुरेंट का जांच किया और निर्देश दिए

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):  लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर 4 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा राज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने में प्रशाशन लगी है । प्रधानमंत्री के आगवन के पूर्व सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और बढ़ गई है जिसको दरभंगा पुलिस भी चुस्त है । प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व जिला प्रशासन सभी पहलू पर जांच कर रही है जिसमे आज गुरुवार को सभी थाना अपने अपने क्षेत्र में पुलिस ने होटल्स,गेस्ट हाउस का जांच-पड़ताल किया। रह रहे लोगों से पूछताछ की। जिससे सुरक्षा में चूक न हो।

लहेरियासराय थानाध्यक्ष ने बताया प्रधानमंत्री के सुरक्षा के मद्दे नजर सत्यापन किया जा रहा है। साथ ही होटल्स, गेस्ट हाउसों और ‘धर्मशालाओं’ में औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है,ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई संदिग्ध या असामाजिक तत्वों ने अवैध रूप से जगह पर कब्जा नहीं किया है। वही बेता थाना अध्यक्ष ने भी अपने थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक होटल, रेस्टोरेंट की जांच पड़ताल की है और सत्यापन कर निर्देश भी दिए ! संवेदनशील जगहों पर जांच पड़ताल जारी है! पुलिस ने कहा कि मॉल, बाजारों,रेलवे और मेट्रो स्टेशनों और बस टर्मिनल पर चेकिंग तेज कर दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *