प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 नवंबर को दरभंगा के शोभन बाइपास में एम्स निर्माण हेतु होनेवाले शिलान्यास व भूमि पूजन कार्यक्रम और जनसभा को सफल ऐतिहासिक

 

दरभंगा ( विजय कुमार रिपोर्ट ) :_ AIIMS बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसको लेकर जगह – जगह बैठकें की जा रही हैं। वहीं कार्यकर्ताओं द्वारा जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को पार्टी के जिला प्रवक्ता डॉ.विनोद कुमार सिंह ने प्रखंड की ननौरा पंचायत अंतर्गत अंदामा , हनुमाननगर , दुधिया , ननौरा आदि गांवों जनसंपर्क अभियान चलाया। इसक्रम उन्होंने लोगों से रु – ब – रू होकर 13 नवंबर को शोभन बाइपास में एम्स निर्माण हेतु होनेवाले शिलान्यास व भूमि पूजन और जनसभा में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कर कार्यक्रम का साक्षी बनने का आहवान किया। उन्होंने एम्स निर्माण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके निर्माण से मिथिला की तस्वीर बदल जाएगी। कहा कि मिथिला के लिए 13 नवंबर एक बडा़ दिन होगा। जनसंपर्क अभियान में पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनके साथ थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री भारत के दरभंगा जिले के सिमरी थाना अंतर्गत शोभन स्थित एम्स शिलान्यास कार्यक्रम में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अधिकारी दरभंगा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

प्रधानमंत्री भारत के दरभंगा जिले के सिमरी थाना अंतर्गत शोभन स्थित एम्स शिलान्यास कार्यक्रम में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अधिकारी दरभंगा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।