प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को KCC से किया जायेगा लाभान्वित

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को KCC से किया जायेगा लाभान्वित-Darpan24 News

 

वैसे किसान जो किसी भी बैंक से KCC का लाभ नहीं लिए हैं, कर सकते हैं आवेदन,

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष जिलास्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न,

व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने का निर्देश,

01 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक घर-घर KCC अभियान एवं जन सुरक्षा कैम्प किया जायेगा संचालित,

 

बेतिया, पश्चिमी चंपारण (ब्रजभूषण कुमार) : जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में विशेष जिलास्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक में संयोजक-सह-अग्रणी जिला प्रबंधक, सतीश कुमार, निदेशक, डीआरडीए, सुजीत कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा बताया गया कि किसान क्रेडिट की परिपूर्णता हेतु दिनांक-01.10.2023 से 31.12.2023 तक घर-घर KCC अभियान चलाना है। इसके साथ ही दिनांक-01.10.2023 से दिनांक-31.12.2023 तक जन सुरक्षा कैम्प का आयोजन किया जाना है।

उन्होंने बताया कि घर-घर केसीसी अभियान के तहत सभी बैंक के शाखा प्रबंधकों को अपने उच्च कार्यालय से पीएमएफबीवाई पोर्टल का यूजर आईडी एवं पासवर्ड मिल गया होगा। पोर्टल में लॉगिन करके प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की सूची मिलेगी, जिन्होंने किसी भी बैंक से केसीसी योजना की सुविधा का लाभ नहीं लिया है। उन किसानों से संपर्क करके उन्हें केसीसी योजना का लाभ दिया जाना है। जो किसान केसीसी योजना का लाभ नहीं लेना चाहते हैं, उनसे एक लिखित आवेदन प्राप्त करना है।

उन्होंने बताया कि बैंक की सभी शाखाएं व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए घर-घर केसीसी अभियान का आवश्यक बैनर, पोस्टर अपनी शाखाओं में लगायेंगे एवं ग्राम, पंचायत, ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक शुक्रवार को विशेष शिविर का आयोजन करेंगे, जिससे केसीसी के आवेदन प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि घर-घर केसीसी अभियान के बारे में जागरूकता बढ़ाने एवं केसीसी योजना से लाभान्वित करने के लिए किसानों को वितीय साक्षरता केन्द्र (सीएफएल) एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर-सेटी) के माध्यम से विशेष शिविर लगाकर किसानों को जागरूक करें। ग्राहक सेवा केन्द्र , बैंक सखी एवं जीविका के माध्यम से भी इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है।

उन्होंने बताया कि बैंक नियमानुसार एक पेज का साधारण आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्राप्त करेंगे एवं 14 दिनों के अंदर प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करेंगे। साथ ही प्रत्येक शुक्रवार को अग्रणी बैंक कार्यालय को ईमेल के माध्यम से अवगत करायेंगे कि केसीसी के कितने आवेदन उनकी शाखाओं को प्राप्त हुए है।

अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा बताया गया कि दिनांक-01.10.2023 से 31.12.2023 तक जन सुरक्षा कैम्प का भी आयोजन करना है। जन सुरक्षा योजना का बैनर प्रत्येक बैंक शाखाओं में लगा होना चाहिए। सभी शाख प्रबंधक अपने स्तर से अपने सभी ग्राहक सेवा केन्द्रों को निर्देशित करेंगे कि जन सुरक्षा कैम्प के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को पीएफएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई योजना का लाभ प्रदान करें।

उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक पंचायत में कैम्प का आयोजन किया जाना है। इसलिए पंचायत के निकटतम सभी बैंक शाखाएं उस कैम्प में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि उक्त दोनों कार्यक्रम अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके, इसके लिए सार्थक प्रयास करना है। इस कार्य में बैंकों द्वारा लापरवाही एवं शिथिलता नहीं बरती जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि उक्त कार्य की सतत मॉनिटरिंग करने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया जाय।

उन्होंने निर्देश दिया कि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करना है। इस हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं, सफलतापूर्वक कैम्प का आयोजन कराएं। सभी बैंकर्स तत्परतापूर्वक अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *