




जनपद लखीमपुर खीरी/उत्तरप्रदेश (ब्यूरो रिपोर्ट) :_ जिला के विकास खंड मितौली के अंर्तगत ग्राम पंचायत कानाखेड़ा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्थित अस्थाई पंचायत सचिवालय में आयोजित की गई ! सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 का उद्देश्य से सभी आवास विहीन परिवारो को इस योजना का लाभ पहुचाने के लिए आज बैठक हुई जिसमे पंचायत के काफी लोगो ने आवेदन किया है! पंचायत सचिव के द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित की गई पात्रता को भी ग्रमीणों को बताया कि कौन कौन पात्र है या नही इस बैठक में पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान की उपस्थिति में सभी ने अपना आवेदन किया ग्रमीणों ने भी अपनी बात रखी और कहा कि सरकार ने जो आवास के के लिए मानक रखे है! उससे काफी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित हो जायेगे प्रधान जी के द्वारा बताया गया कि पंचायत में कोई भी पात्र व्यक्ति नही छूटेगा इस मौके पर ग्राम प्रधान राधेश्याम वर्मा ग्राम पंचायत सचिव धर्मेन्द्र वर्मा पंचायत सहायक विमल वर्मा रूपेश मिश्र समाजसेवी नैमिष वर्मा ,मनमोहन दीछित आदि सभी ग्रामीण उपस्थित रहे!

