प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की नई शाखा सरिसवा बाजार में किया गया शुभारंभ

 

बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार:_23 अप्रैल संध्या 4:00 बजे सरिससवा बाजार में (प्रदीप जी के चिरान मिल के पास) ब्रह्माकुमारीज के नए शाखा का बड़े ही धूम धाम से उद्घाटन हुआ और पुरे सरिसवा बाजार में शोभायात्रा के माध्यम से सभी नगर वासियों को संदेश दिया गया ।

 

नए भवन का उद्घाटन बेतिया केंद्र की इंचार्ज ब्रह्माकुमारी अंजना दीदी जी, बी के श्रुति बहन, बी के चांदनी बहन, बी के अलका बहन और बी के रीना बहन दीप प्रज्वलित कर गीता ज्ञान का वर्णन और केक कटिंग करके किया गया ।

ब्रह्माकुमारी अंजना दीदी जी ने उपस्थित भाई बहनों को संबोधित करते हुए कहा ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय विश्व के लगभग 140 देशों में अपना परचम लहरा रहा है। यहां की राजयोग की शिक्षा से अनेकों लोगों के जीवन में भय चिंता और उदासी खत्म, छात्र के जीवन में मन की एकाग्रता, मन की शांति, और तनाव मुक्त जीवन की प्राप्ति हुई है अतः आप सभी भी यहां की शिक्षाओं को प्राप्त करने के लिए सादर आमंत्रित है सरिसवा के सभी लोग बहुत सौभाग्यशाली हैं कि परमात्मा ने ऐसे विद्यालय की स्थापना करवाई और यह सार्थक तभी है जब आप यहां की शिक्षाओं को ग्रहण करने के लिए अपना कुछ वक्त दें

उपस्थित सभी भाई बहनों के साथ नए भवन के प्रांगण में शिव ध्वजारोहण का भी झंडा फहराया गया और सभी से झंडे के नीचे ओम् की ध्वनि लगवाई गई

कार्यक्रम के अंत में सभी भाई एवं बहनो को ब्रह्मा भोजन भी कराया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *