प्रचार रथ को एसडीपीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

बेतिया, पश्चिमी चंपारण (ब्रजभूषण कुमार):  पंडाल निर्माता हमेशा अग्नि सुरक्षा के नियमों का ध्यान रखें पंडाल के प्रत्येक 100 वर्ग मीटर स्थान पर अग्निशमन यंत्र अवश्य लगाएं ,रेलवे लाइन, विद्युत सब स्टेशन, चिमनी या भत्ते से कम से कम 15 मीटर की दूरी पर पंडाल का निर्माण हो उक्त बातें हैं एस डीपीओ, सदर ने एलईडी के माध्यम से अग्नि सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम रथ को फायर सब स्टेशन में हरी झंडी दिखाने के दौरान कही।

आगे उन्होंने कहा कि यह प्रचार रथ अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक करेगा कि आग से कैसे सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि पंडाल के चारों तरफ खुला स्थान अवश्य रखें ,पंडाल के लिए अलग से फ्यूज सर्किट ब्रेकर लगाया जाए ,पूजा करते समय अगरबत्ती ,दिया आदि सावधानी से सुरक्षित स्थान पर जलाएं।

इस मौके पर गणेश शंकर विद्यार्थी, प्रभारी अग्निशामालय पदाधिकारी,एवं राहुल कुमार, नीतेश कुमार समेत विभाग के कई कर्मी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *