लौरिया,पश्चिमी चंपारण (ब्रजभूषण कुमार) : जानकारी के अनुसार सोमवार के दिन बसवरिया पराउटोल पंचायत में एकसाथ ग्रामीण ने स्मार्ट मीटर लगाने से इंकार करते हुए किया बहिष्कार। संबंधित कार्य एजेंसी द्वारा ग्रामीण को समझाने का प्रयास व्यर्थ गया।ग्रामीणो ने बताया की स्मार्ट मीटर नहीं लगायेंगे।इस संबंध में ग्रामीण प्रदीप कुमार, ललिता देवी ,अमरजीत ,राजाराम, अनिल ,ओमप्रकाश, कृषणा महतो, रंजीत कुशवाहा , सरल महतो ,बली महतो, संजय पांडे, उपेन्द्र महतो, विनोद ,अनिता, जीउती देवी आदि ने कहा कि हमें स्मार्ट मीटर नहीं लगाया जाये।
Post Views: 83