पौधरोपण के साथ सड़क का किया उद्घाट; फलदायी होता है वृक्ष : कुलपति

 

दरभंगा (नंदू ठाकुर) : संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 लक्ष्मी निवास पांडेय ने कहा कि वृक्ष कई रूपों में बहुत ही फलदायी होता है। यह प्रकृति से हमें सीधा जोड़ता है। माँ के नाम एक पेड़ कार्यक्रम इसी निमित्त से चलाया गया है। ऐसा कर हम अपने पितरों के प्रति अपनी श्रद्धा भी व्यक्त करते हैं। सच तो यह है कि हमसभी को कम से कम एक पेड़ की सुरक्षा व संरक्षा करनी ही चाहिए। इससे वातावरण भी स्वच्छ रहेगा और समाज मे पूर्वजों को लेकर एक बड़ा सन्देश भी जाएगा। सोमवार को बेगूसराय के खम्हार स्थित अखिल भारतीय संस्कृत हिंदी विद्यापीठ परिसर में पौधरोपण के साथ कैम्पस के नव निर्मित सम्पर्क सड़क का उद्घाटन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो0 पांडेय ने उक्त बातें कही।

उन्होंने कहा कि आज की परिस्थिति में पौधरोपण कार्यक्रम बेहद जरुरी है। सम्पर्क पथ के बन जाने से महाविद्यालय के पठन पाठन समेत अन्य कार्यो में अवश्य ही सहूलियत होगी।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में करीब तीन सौ से अधिक फलदार व अन्य व्यावसायिक पौधों को रोपा गया। पौधरोपण कल भी मंगलवार को जारी रहेगा। महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ एके0 आजाद ने विश्वविद्यालय से गए सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

मौके पर विशिष्ट अतिथि डीन डॉ शिवलोचन झा तथा विशिष्ट अतिथि सीसीडीसी डॉ दिनेश झा समेत सारस्वत अतिथि बजट पदाधिकारी डॉ पवन कुमार झा एवं भूसंपदा पदाधिकारी डॉ उमेश झा ने भी पौधरोपण किया एवं महाविद्यालय की व्यवस्था पर खुशी जाहिर की। वहीं, प्रधानाचार्य डॉ आजाद ने महाविद्यालय के आगामी कार्यक्रम व

रूपरेखा के बारे में भी सभी को बताया। मौके पर प्रधानाचार्य डॉ बालेश्वर महतो, ग्रामीण संजय कुमार सिंह, अंजनी सिंह,सुरेन्द्र सिंह, का0 जगदीश सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह समेत कालेज के सभी कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *