पेट्रोल पंपों का रिन्यूअल कराएं पम्प संचालक- समलदेव कुमार

पेट्रोल पंपों का रिन्यूअल कराएं पम्प संचालक- समलदेव कुमार – Darpan24 News

ससमय रीनवल राजस्व जमा नहीं करने पर जुर्माना होगा वसूल,

 

बेतिया, पश्चिमी चंपारण (ब्रजभूषण कुमार)  :   संकल्प संख्या 2017 का पालन कर पेट्रोल पंप का नवीनीकरण कराएं पंप संचालक । उक्त बातें समल देव कुमार, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल बेतिया ने अपने कार्यालय कक्ष में पेट्रोल पंप संचालकों एवं सेल्स मैनेजर को समीक्षात्मक के दौरान संबोधित करते हुए कही ।

आगे श्री कुमार ने कहा कि पूर्व में भी जिलाअधिकारी के द्वारा इस संदर्भ में बैठक की गई थी और संबंधित पंप संचालकों को दिशा निर्देश जारी किया गया था लेकिन अभी तक 76 पंप संचालकों में मात्र 4 ने ही रिन्यूअल भुगतान जमा किया है । आगे उन्होंने कहा कि संकल्प संख्या 2017 के 5 वर्ष की अवधि समाप्त होने के 4 माह पूर्व संबंधित प्रमंडल के पास नवीकरण हेतु आवेदन समर्पित करना अनिवार्य होगा। 2 माह के भीतर से प्राप्त कर लिया जाएगा अगले 1 माह के भीतर में अगले 5 वर्ष के लिए लाइसेंस नवीनीकरण वितरित कर दिया जाएगा। ससमय लाइसेंस नवीकरण नहीं कराने पर प्रतिमाह दंड स्वरूप ₹5000 वसूला जाएगा।

इस मौके पर सहायक अभियंता संजीव कुमार, अजय कुमार, कनीय अभियंता राजेश कुमार आइ ओ सी एल के सेल्स मैनेजर बाबूलाल, भारत पेट्रोलियम, के सेल्स मैनेजर राकेश कुमार पेट्रोल पंप संचालक सुजीत कुमार शर्मा सुमित्रा एन्ड सन्स , केदार प्रसाद ललिता एंड संस हररनाटांड़ ,आनंद कुमार दर्जनों पेट्रोल पंप संचालक, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *