दरभंगा (नंदू ठाकुर):_सोमवार को बिहारके पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय डा जगन्नाथ मिश्रा की पंचवी पुण्यतिथि सितायन के सभागार में अखिल भारतीय मिथिला संघ,दरभंगा के द्वारा सीतायन के सभागार मे आयोजीत की गई। इस अवसर पर मिथिला संघ के अध्यक्ष, विनय कुमार झा संतोष झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्म में उपस्थित सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने कहा डॉ जगन्नाथ मिश्र तीन वार मुख्यमंत्री बिहार के मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने अपने मुख्यमंत्रीत्व कार्यकाल मे बिहार के सभी वर्गो के एक सूत्र नेता थे। अपने मूख्य मंत्रीलकाल मे बिहार के 200 से अधिक कालेजों को सरकारी अधिग्रहण किया गया। जिससे कई विश्वविद्यालय बनाने की अघीसूचना जारी किए। ल. ना. मि. विश्वविद्यालय बनाने मे उनके योगदान को सदा याद रखा जाएगा। डॉ मिश्र बिहार के शाही मुख्यमंत्री के रूप मे चर्चीत थे।
उन्होंने मैथिली भाषा के विकास के लिए बीपीएससी में मैथिली
भाषा को मान्यता दिलाया। तत्कालीन बिहार एवं झारखण्ड के सभी ग्राम पंचायत
के चौकीदारों को चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की मान्यता दी। उन्होंने तत्कालीन शिक्षा में संस्कृत विद्यालय एवं उर्दू विद्यालय
को सरकारी मान्यता देकर लाखों
लोगों को रोजगार दिया। मौके पर
उपाध्यक्ष, रामनाथ पंजीयार
महाशचिव, सुरेन्द्र नारायण मिश्र,प्रवक्ता, रौशन कुमार झा,
अधिवक्ता,वालजीत झा , कांग्रेस नेता, रमन कुमार झा , देवानन्द झा,पवन कुमार मिश्र , अजीत चौधरी, मनोज कुमार, हुसैन मंसूरी,संतोष चौधरी ने डॉ मिश्र
के व्यक्तित्व एवं कृतृत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन संघ के प्रवक्ता रौशन कुमार झा द्वारा किया गया ।