बेतिया,पश्चिमी चंपारण (ब्रजभूषण कुमार) : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी की अहम बैठक हुई बैठक में शिक्षकों की समस्याओं के साथ संगठन की मजबूती और वर्तमान समय में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रधान सचिव के द्वारा राज्य के माननीय अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा के खिलाफ भी बेबुनियाद और बेवजह गलत बयान बाजी कर रहे हैं ।
उक्त बातें नरवोदय ठाकुर ,अध्यक्ष जिला प्राथमिक शिक्षक संघ एवं विपिन कुमार यादव ,प्रधान सचिव, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रेस वार्ता के दौरान संयुक्त रूप से कही ।आगे श्री ठाकुर ने कहा कि जो एक पूर्ण शिक्षक नेता जो शिक्षकों के लिए और उनकी समस्याओं के लिए सदैव तत्पर रहते हैं आज भी वे एकदम स्वस्थ है और संगठन हित में मजबूती के लिए बल देते हैं वैसे शिक्षक नेता पर गलत बयानजी करना पूर्व प्रधान सचिव का मानसिक दिवालियापन दर्शाता है बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का मजबूत इतिहास रहा है जिसमें लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव होता है।
आगे उन्होंने कहा कि जिला प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव राज्य के दिशा निर्देश और आपसी सहमति से चुनाव संपन्न हुआ जिसमें पूर्व प्रधान सचिव की भी सहमति थी उसे चुनाव को बार-बार फर्जी कहना जो प्राथमिक शिक्षक संघ को कमजोर करने का मनसा दर्शाता है एक शिक्षक नेता के रूप में शिक्षकों के पैसा से जिस संघ भवन का निर्माण हुआ उसे संघ भवन को अपने कब्जे और निजी कार्यों में इस्तेमाल करने का मनसा जाहिर होता है । पूर्व प्रधान सचिव के द्वारा संघ के किसी पद पर नहीं रहने के बाद भी बार-बार प्रधान सचिव एवं पूर्व महासचिव के नाम से पत्र जारी कर शिक्षकों को दिग्भर्मित एवं शिक्षक संघ को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी शिक्षकों की समस्याओं के लिए कार्यालय में बार-बार जुझने का प्रयास करता है लेकिन इन शिक्षक नेताओं के कारण शिक्षकों की समस्याओं में हल करने में बाधा पहुंचा रहे साथ ही शिक्षकों को दिग भ्रमित कर संघ को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं।
राज्य के दिशा निर्देश एवं संगठन के नियमावली को खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं और संगठन के संविधान के विरुद्ध कार्य कर संगठन को कमजोर कर रहे हैं संविधान के धारा 7.,1 , 2 एवं 7.3 कहीं भी जिक्र नहीं है कि बिना अध्यक्ष के सहमति के निर्णायक कदम उठाया जाए या अध्यक्ष के सहमति के बावजूद बैठक बुलाई जाए या बिना अध्यक्ष के सहमति के कोई भी पत्र निकाली जाए लेकिन वह स्वयं संविधान की धज्जियां उड़ाकर और मजाक बना रहे हैं साथ ही राज्य के अध्यक्ष ब्रजजनंदन शर्मा के द्वारा संघ की राशि का दुरुपयोग करने के कारण 7.1.2 के तहत कार्रवाई की गई और उन्हें महासचिव के पद से हटा दिया गया है । राज्य संघ के आदेश के आलोक में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष और प्रधान सचिव को आदेश दिया गया है की नियमाअनुसार नजदीकी थाने में प्राथमिक की दर्ज करें या अध्यक्ष के द्वारा संघ की राशि पर आघात पहुंचाने के कारण उन्हें हटा दिया गया है फिर भी वह अपने नाम से पत्र निकालकर शिक्षक नियमावली की मजाक बना रहे।हम हम सभी जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी जि ओ बी की शौक 15% बकाया का भुगतान ,ओ डी एल अंतर बताएं का भुगतान, महंगाई अंतर बकाए का भुगतान, राघवेंद्र त्रिपाठी बनाम बिहार सरकार का अनुपालन ,किस भी कारण से कई शिक्षकों काएक दिन का वेतन कटौती साथ ही 7 दिन का वेतन कटौती और नियमित शिक्षकों का निलंबन की कार्रवाई समाप्त करने के लिए हम प्रयासरत हैं। साथ ही बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों का समय वेतन भुगतान और अन्तर जिला स्थानान्तरण के लिए प्रयासरत हैं।