दरभंगा :_पुर्व प्रधानमंत्री डां. मनमोहन सिंह के निधन की ख़बर सुनकर पूरे देश मे शोक की लहर दौड़ गई। गुरुवार को दिल्ली एम्स में उनका निधन हो गया। शनिवार को ज़िला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि डां. मनमोहन सिंह का निधन कांग्रेस ही नही, बल्कि पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है, उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह बोलने पर नही ठोस काम करने पर विश्वास रखते थे। श्रद्धांजलि सभा मे उपस्थित डां.नागेश्वर पंजियार, पुर्व मेयर अजय जालान, डिप्टी मेयर नाज़िया हसन, ज़िला मीडिया प्रभारी मो.असलम ने कहा कि डां. मनमोहन सिंह एक सामान्य पृष्ठभूमि से निकलकर देश के एक बड़े अर्थशास्त्री, रिजर्व बैंक के गवर्नर, वित्त मंत्री, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और दस वर्षों तक प्रधानमंत्री के रुप मे देश की सेवा की। वहीं, मनोज़ भारती, प्रो. उदयशंकर मिश्र, दयानंद पासवान, परमानंद झा, सरफ़राज़ अनवर, सैयद तनवीर अनवर ने कहा कि डां. सिंह, एक काबिल अर्थशास्त्री थे, जिन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया। धनंजय सिंह, शुशील कुमार सिंह, उदितनारायण चौधरी, जयशंकर प्रसाद चौधरी, प्रो. शिवनारायण पासवान, डां. सुरेश राम, हसमत अंसारी, प्रिंस परवेज़, अकबर खां, विशाल कुमार, बसंत झा, कैलाशचंद्र झा, रविप्रकाश चौधरी, राहुल कुमार कर्ण, रविप्रकाश चौधरी, मो.मुदस्सिर आदि कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. मनमोहन सिंह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डां. सिंह ने अपने कार्यकाल में देश को बहुत आगे बढ़ाया उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता।