पूर्ण पारदर्शी तरीके से कराएं अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता की जाँच एवं चिकित्सीय परीक्षण : जिलाधिकारी 


पूर्ण पारदर्शी तरीके से कराएं अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता की जाँच एवं चिकित्सीय परीक्षण : जिलाधिकारी – Darpan24 News

 

जिलाधिकारी द्वारा पूरी प्रक्रिया का लिया गया जायजा,

अभ्यर्थियों के शार्ट लिस्टिंग के लिए आधुनिक तकनीक का किया जा रहा है उपयोग,

 

बेतिया, पश्चिमी चंपारण (ब्रजभूषण कुमार) : बगहा पुलिस जिले के ग्रामीण एवं शहरी गृह रक्षक के रूप में नामांकन हेतु आवेदन फॉर्म भरे हुए अभ्यर्थियों की प्रखंडवार शारीरिक सक्षमता की जाँच एवं चिकित्सीय परीक्षण बबुई टोला मैदान, बगहा-01 में 15 अक्टूबर से प्रारंभ है।

जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा आज शारीरिक सक्षमता की जाँच एवं चिकित्सीय परीक्षण की पूरी प्रक्रिया का गहनता से जायजा लिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बगहा, किरण कुमार गोरख जाधव, उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मेजर, होमगार्ड ने बताया कि अभ्यर्थियों का पहले दौड़ कराया जा रहा है, उसके बाद शार्ट लिस्टिंग के आधार पर हाईट, चेस्ट जांच, हाई जम्प, लांग जम्प, शॉट पुट थ्रो और अंत मे मेडिकल के आधार पर शार्ट लिस्टिंग किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के शार्ट लिस्टिंग के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। आर०एफ०आई०डी० के उपयोग से अभ्यर्थियों की हाईट, चेस्ट, ऊची कूद, लंबी कूद की लंबाई इत्यादि का लेखा जोखा किया जा रहा है।

जिलाधिकारी द्वारा मेजर, होम गार्ड को नियमों के तहत सारी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता से सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के मद्देनजर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं अपडेट रखी जाय ताकि अभ्यर्थियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

ज्ञातव्य हो कि दिनांक-15 अक्टूबर को रामनगर शहरी, बगहा-1, बगहा-2 शहरी के अभ्यर्थियों की शारीरिक जाँच एवं माप/चिकित्सीय जाँच की जा चुकी है। इसी तरह 16 अक्टूबर को बगहा-2 (पावती क्रम संख्या-01-1100 तक), 17 अक्टूबर को बगहा-02 (पावती क्रम संख्या-1101-2273 तक) शारीरिक जाँच एवं माप/चिकित्सीय जाँच की जा चुकी है। आज 18 अक्टूबर को बगहा-01 का किया जा रहा है। साथ ही 19 अक्टूबर को मधुबनी, भितहां, ठकराहां, रामनगर एवं पिपरासी प्रखंड के अभ्यर्थियों का शारीरिक जाँच एवं माप/चिकित्सीय जाँच किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *