दरभंगा:_ आज सुबह 07:00 बजे से 09:00 बजे तक संध्या 19:00 बजे से 21:30 बजे तक वरीय पुलिस अधीक्षक , दरभंगा के दिशा निर्देशन में अवैध नशीले पदार्थ के निर्माण बिक्री भंडारण परिवहन एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाए गए विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत दरभंगा जिला के अनुमंडलवार फलाफल निम्न प्रकार हैं।
सदर अनुमंडल अंतर्गत कुल – 29 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गई एवं 01.11 लीटर देशी शराब बरामद की गई एवं 809 वाहनों से 6,60,500/- फाइन किया गया।
कमतौल अनुमंडल अंतर्गत कुल 04 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गई एवं 750 एम०एल० विदेशी शराब/ 5 लीटर देशी शराब 01 ऑल्टो बरामद किया गया एवं 229 वाहनों से 1,51,000/- फाइन किया गया।
बेनीपुर अनुमंडल अंतर्गत कुल 14 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गई एवं 246.30 लीटर विदेशी शराब/06 ली० देशी शराब ,01 मोटरसाइकिल, 01 साइकिल बरामद किया गया एवं 201 वाहनों से 1,81,000/- फाइन किया गया।
बिरौल अनुमंडल अंतर्गत कुल 07 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गई एवं 20.400 लीटर नेपाली शराब,01.100 लीटर देशी शराब, 830 रु० बरामद किया गया एवं 209 वाहनों से 59,500/- फाइन किया गया।
वाहन चेकिंग :-
1510 वाहनों से कुल
11,23,000/- फाइन किया गया।
गिरफ्तारी :-
कुल अभियुक्तों की संख्या – 54
बरामदगी: –
248.160 लीटर विदेशी शराब
20.100 लीटर नेपाली शराब
12.100 लीटर देशी शराब
01 मोटरसाईकिल
01 ऑल्टो
01 साइकिल
830 रुपया नगद