दरभंगा(ब्यूरो रिपोर्ट):_पुलिस महानिरीक्षक मिथिला क्षेत्र, दरभंगा के आदेशानुसार दिनांक 28.09.24 को समय 15:00 बजे से लेकर 17:00 तक वाहन जांच हेतु विशेष समकालीन अभियान चलाया गया जिसमे सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष स्वयं अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रमुख चौक-चौराहा,राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य संवेदनशील स्थलों पर वाहन जांच समकालीन अभियान चलाया गया।
जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में जांच की कुल वाहनों 372 में से 182 वाहन से कुल राशि 2,25,500 रूपये फाईन किया गया जिसमें 2000 नगद 2000 ऑनलाइन फाईन किया गया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर- 2 के नेतृत्व में जांच की गई कुल 99 वाहनों में से 49 वाहनों से 58000 रूपये की फाईन की गई जिसमे 500 रूपए नगद फाइन किया गया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपुर के नेतृत्व में जांच की कुल 111 वाहनों में से 62 वाहन से कुल 68,500 रूपये फाईन किया गया जिसमे 1000 नगद फाइन किया गया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिरौल के नेतृत्व में जांच की गई कुल 25 वाहनों में से 11 वाहनों से 14,500 रूपये फाइन किया गया।
* कुल 607 वाहनों में से 304 वाहन से 366500
* नगद 5500 रूपये।