




दरभंगा:_ पुलिस उप-महानिरीक्षक (साइबर), आर्थिक अपराध इकाई, बिहार पटना के द्वारा साइबर थाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा/पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष,दरभंगा एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहें।निरीक्षण के क्रम में पुलिस उप-महानिरीक्षक (साइबर), आर्थिक अपराध इकाई, बिहार पटना के द्वारा साइबर थाना में प्रतिवेदित अपराध की आंकडॉ, कांडों के अनुसंधान की अद्यतन स्थिती, NCRPपोर्टल पर प्रतिवेदित सभी प्रकार के साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों में कृत कारवाई का निर्देश दिया गया तथा CIAR पोर्टल पर प्राप्त अनुरोध की अद्यतन स्थिती संलग्न विहित प्रपत्र के अनुसार तथा साइबर थानों में आंवंटित/कार्यरत पदाधिकारी/बल एवं संसाधन का निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के दौराण अन्य कतिपय विन्दुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दियें।

