बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार (ब्रजभूषण कुमार) : पुलिस अधीक्षक बेतिया के द्वारा पुलिस कार्यालय में सैनिक हेल्प डेस्क का उद्घाटन विधिवत किया गया। उक्त हेल्प डेस्क के नोडल पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक (मु०) को नामित किया गया है एवं पु०अ०नि० सुचित कुमार, प्रभारी ज०शि०को ०, महिला सिपाही फुल कुमारी एवं सिपाही राहुल कुमार द्वारा सेवा निवृत एवं सेवारत सैनिकों के समस्याओं के समाधान हेतु सप्ताह में प्रत्येक बृहस्पतिवार को 13:00 बजे से 14:00 बजे तक सैनिक बंधु की बैठक की आयोजन की जायेगी जिसमे संबंधित पुलिस पदाधिकारी भौतिक रूप से मिलकर उनकी समस्याओं का निदान सबंधित थाना स्तर से विधि-सम्मत निदान करेंगे एवं जिलान्तर्गत सैनिक बघु की बैठक इस हेल्प डेस्क के माध्यम से की जायेगी।
उपरोक्त हेल्प डेस्क के माध्यम से सैनिक बंधु के बैठक के दौरान प्राप्त ऑनलाईन / ऑफलाईन शिकायतो का समाधान एक निश्चित अवधी के अंदर किया जायेगा। जिला स्तर पर प्रत्येक तीन माह में एक जिलास्तरीय बैठक का आयोजन भी किया जायेगा। सैनिको के समस्याओं के समाधान हेतु एक सैनिक समाधान पोर्टल/केन्द्रीयकृत शिकायत प्रणाली को सैनिक कल्याण वेबसाईट से जोड़ने की दिशा में भी पुलिस मुख्यालय से आवश्क कार्रवाई की जा रही है।