पीजीआरसी मानविकी संकाय की बैठक संपन्न

 

मानविकी संकाय के कुल 112 सिनोप्सिस आंशिक संशोधन के साथ स्वीकृत

 

दरभंगा:_लनामिवि के मानविकी संकाय के पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च काउंसिल की बैठक कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। सोमवार को कुलपति की अध्यक्षता में

पीजीआरसी की पहली बैठक कुलपति के आवासीय कार्यालय पर आहूत की गई। मानविकी संकाय अंतर्गत छः विषयों ( संस्कृत, हिंदी, मैथिली, अंग्रेज़ी, उर्दू और दर्शन शास्त्र) की इस बैठक में विशिष्ट आमंत्रित सदस्य के तौर पर मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर की पूर्व

प्रतिकुलपति प्रो कुसुम कुमारी उपस्थित थी। वहीं ऑनलाइन मोड में चित्रकूट, उत्तर प्रदेश के पूर्व कुलपति प्रो एन. सी गौतम भी उपस्थित रहे। बैठक में सभी छः विषयों में शोधार्थियों के सिनोप्सिस के शीर्षक कतिपय आंशिक संशोधन के साथ सर्व- सम्मति से स्वीकृत किए गए। बता दें संस्कृत में 07, हिंदी में 53, मैथिली में 20, अंग्रेज़ी में 21, उर्दू में 06 और दर्शन शास्त्र में 05 सिनोप्सिस को स्वीकृत किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित, मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो चंद्रभानु प्रसाद सिंह, परीक्षा- नियंत्रक प्रो विनोद कुमार ओझा, उपपरीक्षा- नियंत्रक ( शोध) डॉ सुरेश पासवान, उपपरीक्षा- नियंत्रक ( व्यवसायिक) डॉ मनोज कुमार, उपपरीक्षा- नियंत्रक ( सामान्य) डॉ इंसान अली, उप- कुलसचिव प्रथम डॉ राजीव कुमार, आंतरिक कमेटी सदस्य प्रणतांतरी भंजन, सभी संबद्ध विभागाध्यक्ष, विभागीय प्रोफेसर और चार सदस्य उपस्थित थे। ध्यातव्य हो कि पीजीआरसी से सिनोप्सिस स्वीकृति के बाद ही शोधार्थी अपने चयनित विषय पर शोध कार्य प्रारंभ कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *