




केवटी/दरभंगा:_ केवटी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि दरभंगा न्यायालय के पांच वारंटी तथा एक शराब कांड में जब्त वाहन स्वामी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इनमें अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (9) दरभंगा के वारंटी व असराहा गांव के शिव नाथ सदाय व राजेंद्र सदाय एवं एनबीडब्लू के वारंटी बरही गांव निवासी राजू कुमार साह व सज्जन कुमार साह एवं पवन कुमार साहू शामिल हैं। वहीं शराब कांड 349/023 के दौरान जब्त वाहन के स्वामी व दड़िमा गांव निवासी मनोज कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Post Views: 11

