पहले दिया धमकी, फिर किया बाइक को जलाकर राख-Darpan24 News
केवटी (ब्यूरो रिपोर्ट) : थाना क्षेत्र के केवटी गांव निवासी चाय दुकानदार सुबोध साहू ने गांव के ही एक युवक पर पल्सर बाइक को जलाकर राख कर देने का आरोप लगाते हुए एक आवेदन थाना में दिया है. आवेदन में कहा है कि केवटी चौक पर चाय दुकानदारी करता हूं, मैं अपना बाइक सरस्वती पुस्तकालय परिसर में लगा रखा था.इसी बीच रविवार को करीब देर शाम गांव के ही एक युवक आकर पुस्तकालय से बाइक हटाने की बात कही.इसी दौरान युवक ने कहा कि बाइक नहीं हटायेगा तो जलाकर राख कर देंगे और कुछ नहीं कर पायेंगा.इसी बीच मै अपना बाइक गांव में ही दोस्त के घर लगवाया.देर रात मेरा बाइक जलकर राख होने की स्थिति में मिला.इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रानी कुमारी ने बताया कि बाइक जलकर राख होने से संबंधित एक आवेदन मिला है जांचोंउपरांत कारवाई किया जायेगा.