पशुपालन विभाग में स्कीम ठेका संविदा बंद करे और टीका कर्मी व मैत्री को स्थायी करे : महासंघ गोपगुट- Darpan24 News
पशु टीका कर्मी व मैत्री की वाजिब मांग न्युनतम मजदूरी सरकार को देनी चाहिए : ऐकटू
पशु टीका कर्मी व मैत्री को सालो भर काम की गारंटी करें
दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट): बिहार राज्य पशु टीका कर्मी व मैत्री संघ संबद्ध महासंघ गोपगुट व ऐकटू के राज्य व्यापि आह्वान पर दरभंगा जिला के विभिन्न प्रखण्डों के दर्जनों पशु टीका कर्मी व मैत्री राम शंकर सिंह और कृष्ण मोहन झा के संयुक्त नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया जिसमें सभी टीका कर्मी व मैत्री ने अपनी छ: सुत्री मांगों के समर्थन में में जोड़ दार नारा लगाते हुए जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन के माध्यम से मांग पत्र समर्पित किया ।
धरना स्थल पर सभा किया गया जिसे सम्बोधित करते हुए ऐकटू के जिला प्रभारी उमेश प्रसाद साह ने कहा पशुधन जो किसानों के कृषि कार्य और किसानों के अर्थ उपार्जन का महत्वपुर्ण साधन है। ग्रामिण व शहरी उपभोक्ता के दुध, धी आदि की आपूर्ति भी पशुधन से होता है । उसको बीमारी महामारी के समय रक्षा करने वाला टीका कर्मी व मैत्री को न्युनतम मजदूरी भी नहीं दिया जा रहा है । सरकार को इनके समस्या का स्थायी निदान करना चाहिए ।
सभा में खेग्रामस के राष्ट्रिय परिषद सदस्य देवेन्द्र कुमार ने कहा आज देश में अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला किया जा रहा है, रोजी रोजगार पर हमला किया जा रहा है, सरकार श्रमिकों को गुलाम बनाने पर आमदा है अगर सरकार श्रमिकों किसानों के समस्या का समाधान नहीं करता है तो आन्दोलन और तेज किया जाएगा ।
सभा को पशु टीका कर्मी व मैत्री संघ के जिला अध्यक्ष राम शंकर सिंह, जिला सचिव कृष्ण मोहन झा, ललन कुमार, बाबु नाथ, देवेन्द्र प्रसाद, अशोक कमती ने संबोधित किया । आज के धरना-प्रदर्शन में दर्जनों टीका कर्मी व मैत्री ने भाग लिया।