सिविल सर्जन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य अधिकारियों और सहयोगी संस्था द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित
परिवार नियोजन कार्यक्रम में विस्तार के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षित कर बनाया गया मास्टर कोच
परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नए पहल पर ध्यान रखेंगे मास्टर कोच
कटिहार(ब्रजभूषण कुमार):__जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम को और अधिक विस्तृत करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सहयोगी संस्था पीएसआई इंडिया के सहयोग से प्रभारी सिविल सर्जन डॉ जेपी सिंह की अध्यक्षता में एकदिवसीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षित करते हुए सभी प्रखंड में परिवार नियोजन कार्यक्रम में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान प्रभारी सिविल सर्जन डॉ जे पी सिंह के साथ साथ प्रभारी डीपीएम डॉ किशलय कुमार, डीसीएम अश्विनी मिश्रा, डीएएम सत्यम शिवम सुंदरम, डीएमएनई अखिलेश सिंह, डीपीसी मजहर आमिर, फार्मासिस्ट अंजनी कुमार झा, सदर अस्पताल प्रबंधक चंदन सिंह, परिवार नियोजन काउंसेलर किरण कुमारी, जिला डेटा एनालिस्ट सुरेश रजक, पीएसआई इंडिया जिला प्रतिनिधि शिल्पी सिंह,रजत कुमार पिरामल स्वास्थ्य प्रतिनिधि मनीष सिंह, यूएनएफपीए जिला प्रतिनिधि बुद्धदेव कुमार सहित स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।
योग्य दंपतियों तक पहुँचाया जाएगा परिवार नियोजन के विभिन्न विकल्प :
प्रभारी सिविल सर्जन डॉ जे पी सिंह ने कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन के स्थायी सुविधा के साथ साथ विभिन्न अस्थायी विकल्प उपलब्ध है। लाभार्थियों को सहजता पूर्वक परिवार नियोजन के स्थायी विकल्पों में शामिल महिला बंध्याकरण और पुरूष नसबंदी और अस्थायी विकल्पों के रूप में आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, माला एन, अंतरा, छाया की सुई के लिए जागरूक करते हुए विभिन्न विकल्पों का लाभ उपलब्ध कराने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीएसआई इंडिया के सहयोग से जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को मास्टर कोच के रूप में प्रशिक्षण दिया गया है। इसके द्वारा संबंधित क्षेत्र के लाभार्थियों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराई जाएगी और परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल किया जा सकेगा। इसमें सहयोगी संस्था के रूप में पीएसआई इंडिया द्वारा सभी मास्टर कोच को आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।
परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नए पहल पर ध्यान रखेंगे मास्टर कोच :
डीपीएम डॉ किशलय कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए निर्धारित मास्टर कोच एक निर्धारित एजेंडा के अनुसार काम करेंगे। उनकी मदद से परिवार नियोजन सेवाओं को अधिक लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से कई नए पहल किये जायेंगे जिससे कि कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जा सके। मास्टर कोच समिति के सदस्य आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में बाधक तथ्यों को चिह्नित कर इसे दूर करने का प्रयास करेंगे। विभागीय स्तर से इसका उचित समाधान तलाशा जायेगा। सप्लाई चैन मैनेजमेंट को प्रभावी बनाते हुए स्वास्थ्य केंद्रों पर ससमय परिवार नियोजन साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की पहल करेंगे।