पब्लिक स्कूल लालबाग़ के तत्वाधान में श्री कृष्ण जनमाष्टमी की पूर्व संध्या पर एक “दही- हाण्डी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):_विद्यालयी बच्चे गोविंदाओं की टोली के रूप में दही- हाण्डी को फोड़ने के लिए पिरामिड बनाते हुए ऊपर की तरफ बढ़े और ‘कलाम’ हाउस के गोविंदाओं ने सबसे कम समय में दही- हाण्डी को फोड़ने में कामयाबी हांसिल की| दर्शक दीर्घा में बैठे विद्यालयी बच्चों ने तालियों से गोविंदाओं की टोली का स्वागत किया|
बताते चले की विद्यालय के चारो हाउस मसलन भाभा हाउस, रमण हाउस, बोस हाउस तथा कलाम हॉउसों ने गोविंदाओं की अलग अलग टोली बनायीं थी| इसके पूर्व विद्यालय के प्राचार्य डॉo यूo के सिंह ने प्रतियोगिता की शुरुआत से पहले बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण का अवतार धर्म की स्थापना और अधर्म के नाश के लिए हुआ था|
दूरभाष पर सम्प्रेषित संवाद में विद्यालय समूह के निदेशक राहुल मिश्रा ने कहा की कृष्ण का बचपन अपने निर्मलता और समानता का द्योतक है| ऊंच नीच तथा भेदभाव से रहित लड़कपन हमे समानता का पाठ पढ़ाते है|
कार्यक्रम का संयोजन दिनेश चौधरी ने तथा संचालन दीपक कुमार तथा सौरव कुमार ने किया|
विजेता कलाम हाउस के तमाम गोविंदाओं के नाम क्रमश: अलोक, सोनू, प्रेम, आतिफ, साहिल, गोलू, अनीस, दिव्यांशु, पवन, अजीत, सुभम, आदर्श, सौरव, केशव, कृष्णा, अक्षय, दीपक, रज़ीन, रेयान, आकर्ष, हिमांशु, रमणजी, गौतम, दिग्विजय, गोविन्द, शिव, राहुल, प्रणव, प्रिंस, शुभम, अक्षत, पारस, सक्षम, युवराज, नवनीत, अमित, सुब्रत, सनी, आशीष है| इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं, शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *