




इस अवसर पर सर्वसम्मति से पण्डित राजकुमार शुक्ल को भारत रत्न से सम्मानित करने, पटना और बेतिया तथा सतवरिया में पण्डित शुक्ल जी की प्रतिमा स्थापित करने, पटना और बेतिया में पण्डित राजकुमार शुक्ल स्मृति संग्रहालय स्थापित करने तथा चनपटिया रेलवे स्टेशन का नामकरण पण्डित राजकुमार शुक्ल के नाम पर करने की मांग सरकार से की गई।

स्मृति समारोह को प्रो. मदनमोहन ओझा, आशीष कुमार शर्मा, प्रताप राव, रामानन्द हाजरा, अमरेश कुमार, अवधेश प्रसाद, विशुनदेव राम आदि ने संबोधित कर अमर सेनानी पण्डित राजकुमार शुक्ल को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

— रवीन्द्र कुमार शर्मा ‘अध्यक्ष’
पण्डित राजकुमार शुक्ल स्मारक समिति (रजि०) बेतिया ।

