पटना में कार्यरत बिहार राज्य खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक शिशिर कुमार वर्मा के आवास पर पर हुई आर्थिक अपराध इकाई की RAID – Darpan24 News
बेतिया (ब्रजभूषण कुमार) : यह छापेमारी पटना में कार्यरत बिहार राज्य खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक शिशिर कुमार वर्मा से जुड़ा हुआ है । उनके पैतृक आवास पर बेतिया में आर्थिक अपराध इकाई की टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है यह मामला आय से अधिक संपत्ति कमाने के मामले में यह छापेमारी की जा रही ऐसा बताया जा रहा है । जहां छापेमारी जिले के नौरंगाबाद स्थित उनके पैतृक आवास पर चल रही हैं आय से 45.71 लाख की अधिक संपत्ति मिली ।
फिलहाल, मिली जानकारी के अनुसार, खाद्य निगम में कार्यरत रहते हुए शिशिर वर्मा के पास से आय से 45 लाख 71 हजार 967 रुपये अधिक की संपत्ति पाई गई है. फिलहाल यह छापेमारी उनके पटना स्थित कार्यालय और बेतिया स्थित पैतृक आवास पर की जा रही है. टीम इनके सभी दस्तावेजों को खंगाल में जुटी है. जहां छापेमारी के दौरान मौके पर बेतिया पुलिस भी मौजूद हैं.बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में यह छापेमारी की गई है.फिलहाल इस छापेमारी से संबंधित कोई भी आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई हैं. अब मामला जो भी हो लेकिन आधिकारिक पुष्टि के बाद ही इसका पता चल सकता है।