पंचोभ गांव में भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गई 

 

हनुमाननागर प्रखंड में मनु चौधरी की अध्यक्षता में हुआ भव्य आयोजन 

दरभंगा, हनुमाननागर प्रखंड: बुधवार को हनुमाननागर प्रखंड अंतर्गत पंचोभ गांव में भगवान विष्णु के छठे अवतार श्री परशुराम जी की जयंती अत्यंत श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में ब्राह्मण निकले शोभायात्रा लेकर शहर के कर्पूरी चौक तक

 

कर्पूरी चौक से हजारों की संख्या में लोग एक साथ शोभायात्रा लेकर निकले प्रेक्षागिरीह लहरिया सारा तक

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के नेता मन्नू चौधरी ने किया

भगवान परशुराम की जय” के नारों से गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं ने भगवान परशुराम के जीवन और आदर्शों का स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया। मन्नू चौधरी ने कहा कि भगवान परशुराम विष्णु के छठे अवतार हैं जिन्होंने 21 बार पृथ्वी को अन्याय और अत्याचार से मुक्त किया। वे ऋषि जमदग्नि और माता रेणुका के पुत्र थे और एक पितृभक्त संत के रूप में जाने जाते हैं।

मन्नू चौधरी ने बताया कि स्वामी कैलाशनंद जी आचार्य महामंडलेश्वर जी के अनुप्रेरणा से सनातन एकता यात्रा कर रहे हैं वहीं उन्होंने कहा भगवान परशुराम ने पिता की आज्ञा पर माता का शिरच्छेद किया था, लेकिन बाद में वरदान स्वरूप अपनी माता का जीवन पुनः प्राप्त कर लिया। परशुराम जी अमर हैं और मान्यता है कि वे कलयुग में भगवान कल्कि के साथ कालपुरुष के विरुद्ध युद्ध में सहभागी बनेंगे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से भाजपा महामंत्री विजय चौधरी आदित्य नारायण मन्ना जिला अध्यक्ष भाजपा

भारत चौरसिया बंसी कुमार पंकज कुमार झा आदित्य कुमार चौधरी विशाल चौधरी विशाल मुकुंद चौधरी हीरा मिश्रा रूबी चौधरी शंभू चौधरी ऐसे साईं करो लोग शोभायात्रा में शामिल हुए सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

समारोह में भजन-कीर्तन, पूजा-अर्चना और प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया।

मेरा युवाओं से आग्रह है कि अपने भीतर छिपे हुए परशुराम जी को पहचानें।

हमें भी आधुनिक ज्ञान और तकनीक के साथ-साथ अपनी सांस्कृतिक शक्ति को सशक्त करना होगा।

समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *