




दरभंगा:_जाले के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी मस्कूर अहमद उस्मानी लगातार क्षेत्र में जन संपर्क अभियान चला रहे हैं. इसके तहत उन्होंने बुधवार को जाले विधानसभा अंतर्गत ब्रह्मपुर बाज़ार पहुंचे. जहां उन्होंने पंचायत चौपाल कार्यक्रम में क्षेत्रीय मुद्दों पर लोगों से संवाद किया और क्षेत्र की समस्या को समझा. बीते दिनों मशकूर उस्मानी ने जाले विधानसभा के कई पंचायतों में पंचायत चौपाल कार्यक्रम के जरिए भी लोगों से संवाद स्थापित किया.
साल 2020 में मशकूर उस्मानी जाले विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि मजबूती से चुनाव लड़ने के बावजूद वह चुनाव जीतने नहीं सकते थे. माना जा रहा है कि कांग्रेस एक बार फिर उन्हें जाले से पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर सकती हैं. ऐसे में उस्मानी का पंचायत चौपाल कार्यक्रम कारगर साबित हो सकता है.

मस्कूल उस्मानी चुनाव हारने के बावजूद भी क्षेत्र में लगातार बने हुए हैं. लोगों की बीच उनकी पैठ बढ़ती जा रही है. शादी से लेकर मरन तक में वह अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने में चूके नहीं हैं. गौरलतब है कि कि जनता को बीच बने रहने की वजह से पहले के मुकाबले उनकी स्थिति में मजबूती आई है.

———————

