न्याय के लिए लाल झंडा ही विकल्प।

दरभंगा (कन्हैया गुप्ता):_केवटी प्रखंड के दरिमा चौक पर प्रखंड स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कामरेड मो० नाजीम ने किया। बैठक में सीपीआई केवटी के अंचल मंत्री रामचंद्र साहू सहित सैकड़ों सीपीआई नेता सीपीएम में शामिल हुए। वहीं उपस्थिति नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। बैठक में सीपीएम बिहार राज्य कमिटी सदस्य मनोज कुमार यादव ने स्वागत करते हुए कहा कि न्याय के लिए लाल झंडा थामे और यही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि संघर्ष के बदौलत हीं हम परिवर्तन ला सकते हैं। केवटी के सभी साथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि केवटी सीपीएम लम्बे अरसे से जनता के लिए संघर्षरत है। सीपीएम संघर्ष के बदौलत ही कॉमरेड विजय कांत ठाकुर विधानसभा चुनाव में मामूली मतों से पराजित हुए थे। आज जरूरत है एस सी/एस टी/ओबीसी को 65% आरक्षण मिले ताकि समाज में सामानता हो आर्थिक रूप कमजोर बर्गो को आगे लाया जा सके। केवटी में पार्टी को मजबूती मिलेगी और संघर्ष भी बढ़ेगा। बैठक में उपस्थित नेताओं ने केवटी प्रखंड को सुखा क्षेत्र घोषित करने की मांग की। सीपीएम नेता कामरेड रामचन्द्र साहू ने कहा कि केउटी प्रखंड को सुखार क्षेत्र घोषित करने, स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाने एवं 200 युनिट बिजली फ्री करने, सभी भुमिहीन परिवार को रैयती या सरकारी जमीन पर बसे लोगों को जमीन का सर्वे कराने, सरकार के घोषणानुसार 92 हजार परिवारों को रोजगार के लिए दो दो लाख रुपैया देने, कि मांग को लेकर 21 सितंबर 2024 को केउटी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर हजारों की संख्या में प्रर्दशन करेंगे। इस दौरान पार्टी नेता कामरेड रामचन्द्र साहू के नेतत्व मे सैकड़ों कि संख्या मे दरिमा चौक से रनवे तक जुलुस निकाला गया। बैठक में बाबूलाल महतो, नवीअहमद, सैदुल हक, रामखेलावन सहनी, रामक्षृय सहनी, मो०कलीम, अनरुद पासवान,रुपा देवी, छोटकी देवी, मो०राजा, उमाशंकर यादव, पानो देवी, समशुल अंसारी, उतीम लाल महतो, रामजुलुम महतो आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *