दरभंगा (एम एच खान) :_दिनांक 26.12.2024 को कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग दरभंगा प्रमंडल -2 दरभंगा को आवेदन के माध्यम से सूचित किया गया कि रेवढा पटेल चौक से सीतामढ़ी सीमा तक बनने वाली सड़क के बीच में पूर्व सरपंच स्व. मतहरूल हक साहब के निजी सड़क से रोकने के संबंध में दिया गया और बताया गया कि आर डब्लू डी द्वारा जो सड़क बनाई जा रही है उसमें सरकार के गाइडलाइंस द्वारा जो भी निर्धारित चौड़ाई है उसको ही दिया जाए मगर सरकार के गाइडलाइंन को ताक पर रखते हुए उसे ज्यादा चौड़ा कर पूर्व से बनी निजी सड़क के ऊपर से ढाल दिया गया जिस निजी सड़क का मामला पूर्व से न्यायालय में लंबित है! समाज के कुछ लोग अभियंता व संवेदक को मेलभाव में लेकर उसको खिसका कर अधिक चौड़ा बनाने के प्रयास करेगा ऐसा निजी सूत्रों से मालूम हुआ लेकिन दिये गए आवेदन पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया !
दिनांक 27.12.2024 को संवेदक और अभियंता आवेदक को बुलाकर दिखाया और बोला इससे ज्यादा सड़क नहीं बनेगा नाही आपके नीजी सड़क मे सटेगा और अभी दो दिन आपके यहां पर ढलाई आने में है और आपको खबर कर दिया जाएगा आप चले जाए फिर अचानक 28 .12. 2024 को बिना सूचना दिए संवेदक हमारे निजी जगह से ही ढलाई शुरू कर दिया और हमारे बताए हुए पर कार्य नहीं किया ।सरकार के गाइडलाइंस द्वारा वहां से ज्यादा चौड़ा कर बनाया गया। मनमाने ढंग से निजी सड़क पर चढ़ाकर बनाया गया! जब मुझे मालूम हुआ तब तक उस जगह पर ढलाई हो चुका था! फिर मैं श्रीमान थानाअध्यक्ष महोदय और अंचलाअधिकारी जाले को आवेदन के माध्यम सूचित किया !
दिनांक 30/ 12/ 24 को मैं फिर से कार्यपालिका अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल दरभंगा – 2 को निजी सड़क के मामले से हटाने के संबंध में आवेदन दिया हूं! उत्तर से बिहार सरकार की जमीन बची हुई है फिर भी दक्षिण से मेरी निजी सड़क में सटा कर बना दिया गया!