-स्वास्थ्य केंद्रों में स्थानीय मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध सुविधा की ली गई जानकारी
-नेशनल टीम द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के 06 विभागों का किया गया मूल्यांकन
-दीवानगंज अस्पताल द्वारा सामुदाय स्तर पर लोगों को उपलब्ध कराई जा रही बेहतर सर्विस : नेशनल टीम एसेसर
पूर्णिया (ब्रजभूषण कुमार) :_राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणीकरण का विश्लेषण करने के लिए दो सदस्यीय नेशनल टीम द्वारा जिले के पूर्णिया पूर्व प्रखंड में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दीवानगंज का एकदिवसीय मूल्यांकन किया गया। इस दौरान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दीवानगंज में सामान्य लोगों के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेते हुए इससे लोगों को मिलने वाले लाभ का मूल्यांकन किया गया। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, दीवानगंज का विश्लेषण करने वाले दो सदस्यीय नेशनल टीम में झारखंड से मो. शाहनवाज और पश्चिम बंगाल से डॉ उर्बी दास शामिल रहे। इस दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग से सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया, आरपीएम कैशर इकबाल, डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार शर्मा, डीपीसी डॉ सुधांशु शेखर, यूनिसेफ जिला सलाहकार शिवशेखर आनंद, पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार, बीएचएम विभव कुमार, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दीवानगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रजत कुमार, सभी एएनएम, डिमिया छतरजान पंचायत मुखिया अंगद मंडल सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
नेशनल टीम द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के 06 विभागों का किया गया मूल्यांकन :
आरपीएम कैशर इकबाल ने बताया कि एनक्यूएएस प्रमाणीकरण का विश्लेषण करने अस्पताल में उपस्थित 02 सदस्यीय नेशनल टीम द्वारा स्थानीय लोगों के लिए एचडब्लूसी में मिलने वाली 07 सुविधाओं का मूल्यांकन किया गया। इसमें गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशु के स्वास्थ्य व्यवस्था, बच्चों और सामान्य लोगों के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधा, परिवार नियोजन सुविधा और प्रसव स्वास्थ्य सुविधा, नवजात शिशु स्वास्थ्य सेवा और देखभाल सुविधा, गैर संचारी रोग ग्रसित मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधा और संचारी रोग नियंत्रण सुविधा की जानकारी ली गई। इसमें दौरान नेशनल टीम द्वारा अस्पताल में ऐसे मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधा और उपलब्ध दवाई की जांच की गई। अस्पताल से एचआईवी ग्रसित गर्भवती महिलाओं के नवजात शिशुओं को अस्पताल द्वारा 24 घंटे के अंदर एक डोज टीका लगाया जाता है जिससे कि संबंधित नवजात शिशु एचआईवी पॉजिटिव होने से सुरक्षित रहते हैं। अस्पताल में सभी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होने से नेशनल स्वास्थ्य अधिकारी बहुत संतुष्ट पाए गए।
लेप्रोसी और फाइलेरिया मरीजों के लिए अस्पताल में उपलब्ध सुविधा का किया गया विश्लेषण :
डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि नेशनल टीम द्वारा एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए अस्पताल में स्थानीय समुदाय के लेप्रोसी और फाइलेरिया ग्रसित मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधा की जानकारी ली गई। नेशनल टीम को बताया गया कि अस्पताल में लेप्रोसी ग्रसित मरीजों के उपचार के लिए सभी सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान समय में संबंधित क्षेत्र में कोई भी लेप्रोसी से ग्रसित मरीज नहीं उपलब्ध हैं। क्षेत्र में फाइलेरिया से ग्रसित मरीज उपलब्ध हैं जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी क्षेत्र में पेशेंट सपोर्ट ग्रुप बनाया गया है। सपोर्ट ग्रुप के फाइलेरिया ग्रसित मरीजों द्वारा नियमित रूप से अस्पताल से फाइलेरिया नियंत्रण के लिए आवश्यक मेडिसिन सुविधा का लाभ उठाया जाता है। इसके साथ साथ फाइलेरिया पेशेंट सपोर्ट ग्रुप सदस्यों द्वारा स्थानीय लोगों को फाइलेरिया से सुरक्षा के लिए जागरूक किया जाता है जिससे कि स्थानीय स्वस्थ लोग फाइलेरिया बीमारी से सुरक्षित रह सकें। अस्पताल में योगा केंद्र भी संचालित किया जाता है जहां से योगा नियंत्रक द्वारा स्थानीय लोगों को योग सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
स्थानीय मरीजों के उपचार के लिए दीवानगंज अस्पताल में उपलब्ध हैं 151 तरह की दवाएं :
डीपीसी सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दीवानगंज में स्थानीय लोगों के उपचार के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध रहते हैं जिससे कि सामान्य चिकित्सकीय स्वास्थ्य सुविधा के लिए लोगों को बड़े अस्पताल जाने से सुरक्षित रहने का लाभ मिलता है। विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी नियमित रूप से उपलब्ध रहते हुए स्थानीय लोगों को सभी सामान्य स्वास्थ्य सुविधा नियमित रूप से उपलब्ध कराते हैं। इसके लिए अस्पताल में सभी जांच सुविधा होने के साथ साथ सभी मरीजों के उपचार के लिए 151 प्रकार की आवश्यक दवाई उपलब्ध रहती है। गंभीर मरीज होने पर तत्काल एम्बुलेंस उपलब्ध कराते हुए बड़े अस्पताल रेफर किया जाता है। इससे स्थानीय लोगों को बहुत लाभ मिलता है और लोग विभिन्न बीमारियों का बेहतर उपचार कराते हुए सुरक्षित रहते हैं।
राज्य एनक्यूएएस प्रमाणपत्र में दीवानगंज अस्पताल को मिला 81 प्रतिशत अंक :
सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दीवानगंज से लोगों को सभी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में जिला स्वास्थ्य विभाग को सहयोगी संस्था यूनिसेफ और स्थानीय मुखिया से आवश्यक सहयोग मिलता है और लोगों द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का स्थानीय स्तर पर लाभ उठाया जाता है। अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के कारण राज्य स्तरीय एनक्यूएएस में अस्पताल को 81 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। नेशनल टीम द्वारा मूल्यांकन के बाद अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का विश्लेषण किया गया है जिसके आधार पर नेशनल स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्लेषण करते हुए अस्पताल को एनक्यूएएस अंक प्रदान किया जाएगा।
मुखिया अंगद मंडल ने बताया कि आयुष्मान भारत एचडब्लूसी दीवानगंज में जब से एनक्यूएएस की गतिविधि प्रारंभ किया गया है यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नियमित रूप से उपलब्ध हो रही है। अस्पताल में सभी मरीजों की जांच एवं दवा हमेशा मुफ्त में उपलब्ध रहता है। हमारा प्रयास है कि अस्पताल और बेहतर हो सके जिससे स्थानीय लोगों को लाभ मिल सके।
दीवानगंज अस्पताल द्वारा सामुदाय स्तर पर लोगों को उपलब्ध कराई जा रही बेहतर सर्विस : नेशनल टीम एसेसर
अस्पताल का मूल्यांकन कर रहे नेशनल टीम एसेसर मो. शाहनवाज ने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दीवानगंज में सामुदायिक स्तर पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध है। स्थानीय लोगों को इसका बहुत लाभ मिलता है और लोगों को मेडिकल अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए अस्पताल में अच्छा सर्विस है। इसे आगे भी जारी रखना चाहिए ताकि लोगों को इसका नियमित रूप से लाभ मिल सके। नेशनल टीम एसेसर डॉ उर्बी दास ने कहा कि अस्पताल में सामान्य मरीजों के उपचार के लिए सभी सुविधा उपलब्ध है जो सामुदायिक लोगों के लिए बहुत अच्छा है। स्थानीय एएनएम लोगों को भी सभी सर्विसेज की जानकारी है जिसका स्थानीय लोगों को लाभ मिल रहा है। इसे आगे भी जारी रखना चाहिए ताकि लोगों को नियमित रूप से स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलता रहे और लोग स्वस्थ रह सकें।