नेत्रदानी स्वर्गीय श्याम सुंदर चौधरी के पुत्र श्री अशोक चौधरी को दधीचि देहदान समिति ने किया सम्मानित

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : विगत दिनों प्रिंस प्रेस के मालिक गाँधी चौक निवासी श्याम सुन्दर चौधरी जी की मृत्यु के पश्चात उनके परिजनों ने स्थानीय डीएमसीएच के आई बैंक को उनकी आंखों की पारदर्शी झिल्ली जिससे कॉर्निया के नाम से जाना जाता है का दान किया था ।

आज उनके आवास पर दधीचि देहदान समिति की तरफ से श्री खाटु श्याम मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद सर्राफ, कैलास बैरोलिया एवं शक्तिधाम सेवा समिति के उपाध्यक्ष नंद किशोर ढांढनिया। ने शॉल, दुपट्टे एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। तथा शक्तिधाम सेवा समिति के ट्रस्टी श्री रुक्मानन्द अग्रवाल ने दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष श्री गंगा प्रसाद (पूर्व राज्यपाल- सिक्किम) तथा महासचिव पद्मश्री बिमल जैन द्वारा द्वारा परिजनों के नाम प्रेषित पत्र सभी के बीच पढ़कर सुनाया ।

कैलास बैरोलिया जी ने कहा कि वे भी नेत्रदान का संकल्प पत्र भरकर दधीचि देहदान समिति को समर्पित करेंगे। दधीचि देहदान समिति दरभंगा के अध्यक्ष श्री मनमोहन सरावगी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब खून के अभाव में किसी की जान नहीं जाएगी एवं कॉर्निया के अभाव में कोई अंधा नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि नेत्रदान में पूरी आंखों को नहीं निकाला जाता बल्कि आंखों की ऊपरी परत पर स्थित पारदर्शी झिल्ली जिसे कॉर्निया कहा जाता है का दान लिया जाता है।

बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन दरभंगा शाखा द्वारा प्रतीक चिन्ह देखकर नेत्र दानी चौधरी जी के पुत्र का सम्मान किया गया।
गौरव जालान ने कहा कि नेत्रदान एक ऐसा काम है जो स्वयं नहीं कर सकते भगवान, स्वेच्छा से अंगदान तो कर सकता है सिर्फ इंसान।

मौके पर श्री खाटू श्याम मंडल के पूर्व अध्यक्ष
बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष श्री बिनोद शर्मा, दधीचि डेडान समिति दरभंगा के राजेश बोहरा, कुमार आदर्श, संजय कुमार, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अधिकारी सुशील कानोडिया, रतन चौधरी, बसंत बैरोलिया सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *