नीतीश कुमार को ईमानदार मुख्यमंत्री और उनके अफसर को काम नहीं करना वाला बताए डॉ० मुन्ना खान

दरभंगा:_ मुख्यमंत्री योजना “आपका शहर आपका बात” की योजना के तहत वार्ड 29 में आम जनता के साथ नगर निगम द्वारा मनोनीत अधिकारियों के साथ बैठकर समस्याओं को सुना एवं निदान हेतु लिखित प्रोसीडिंग नगर निगम में देने की बात कही जो आगे बिहार सरकार द्वारा विभागीय कार्य कर निदान करने की कोशिश की जाएगी!! पूर्व पार्षद दो मुन्ना खान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की यह पहला बहुत अच्छी पहला है इससे आम जनता की रोज की समस्याओं को सुनकर इसके निपटारा की कोशिश की जाएगी जिससे आम जनता में नीतीश जी के ऊपर दोबारा विश्वास पैदा होगा,डा० मुन्ना खान कहा कि लगातार गरीब जनता का राशन बंद हो रहा है जिससे आम जनता काफी परेशान है पुलिया नाला सड़क ध्वस्त है, जिसके कारण आम जनता को चलने फिरने में भी दुशवारी होती है बारिश का मौसम आ रहा है ठेकेदार द्वारा निर्मित नाल सड़क से ऊंचा बनाया जा रहा है,नगर निगम इस पर कोई संज्ञान नहीं लेता जिस कारण जल जमाव की समस्या घर-घर पैदा हो जाएगी वक्त रहते अगर इसे नहीं देखा गया नहीं सुधर गया तो आधे से ज्यादा शहर थोड़े से बारिश के पानी में डूब जाएगा, वहीं विधवाओं विकलांग एवं वृद्धा को कई साल से अप्लाई करने के बावजूद उनको इस योजना का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है इन तमाम समस्याओं को देखने के लिए वाकई अगर नीतीश सरकार ने संज्ञान लिया है तो ठीक है,, सिर्फ पेपर में नहीं बल्कि धरातल पर भी समस्याओं के निदान दिखना चाहिए इस अवसर पर जुग्गनू बाबू,मो० अनवर,मो० ईसराफील, फिरोज हजाम,मो० अमानुल्लाह, कासिम खान मो० कुड्डूस,मो० इरफान, राजेश राम,सिकंदर राय, अशोक पंडित,हुसैन खान सोनू,नौशाद अहमद, मिन्नतुल्लाह अंसारी,आसमा खातून,मो० शहीदुल,मो० मेराज इत्यादि दर्जनों वार्ड के लोग इस संवाद कार्यक्रम में पहुंचकर समस्याओं को उठाया!!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *